कम्पनी ने iphone यूजर्स के लिए एक बड़ी सुविधा लेकर आई है| अब आज से ही iPhone यूजर्स को iOS 13.1 अपडेट सॉफ्टवेयर मिलेगा| अब यूजर्स पहला अपडेट वर्जन iOS 13.1 को भी डाउनलोड कर सकते हैं| इसके अलावा कंपनी टेबलेट के लिए विशेष रूप से बनाए गए iPadOS सॉफ़्टवेयर को लॉन्च करने की पूरी तैयारी में है| जानकारी देते हुए बता दें कि, पहले कम्पनी iOS 13.1 और iPadOS 30 सितंबर को लॉन्च करने वाली थी, लेकिन अब खबर है कि, इसे तय तारीख से एक हफ्ते पहले ही लॉन्च कर दिया जाएगा|
इसे भी पढ़े: Asus ने भारत में ROG Phone 2 किया लॉन्च, जानिए इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
यह सॉफ्टवेयर iOS 13.1 बग फिक्स के साथ लॉन्च किया जाएगा| इससे यूजर्स को Apple मैप्स के माध्यम से सुविधा मिलेगी कि आप इलेक्ट्रॉनिक यात्रा प्राधिकरण (ईटीए) को दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ साझा कर सकेंगे| इसके साथ ही आप सिरी शॉर्टकट को ऑटोमेशन में भी जोड़ सकते है| जिससे आप किसी भी शॉर्टकट को चलाने के लिए ट्रिगर सेट कर सकते है|
जाने इसके फीचर्स और फायदे
1-सॉफ्टवेयर iOS 13 के अंदर डार्क मोड भी जोड़ दिया है| इससे आपके iPhone को एक नया लुक मिल जाएगा| अब आपको इसको एक्टिवेट करने के लिए सेंटिग में जाने के बाद डिसप्ले पर क्लिक करना रहेगा| इसके बाद आपके पास दो ऑप्शन रहेंगे, एक डार्क मोड और दूसरा लाइट मोड, आप डार्क मोड पर क्लिक कर दें| डार्क मोड के तहत कुछ वॉलपेपर्स दिए गए हैं, जो डार्क मोड के हिसाब से खुद से एडजस्ट रहते हैं|
2- जिन iPhone में 3D टच नहीं मौजूद रहता है, तो वो यूजर्स अब नए अपडेट के साथ किसी ऐप पर लॉन्ग प्रेस करके 3D टच वाले फीचर्स प्राप्त कर सकते है|
3-इसमें एक खास फीचर्स भी दिया गया है, जिससे iOS 13 अपडेट के करने बाद आपके स्मार्टफोन में एक नया ऐप शुरू हो जाएगा| Find My (iPhone) – इस ऐप से आप अपने आस-पास आईफोन को आसानी से लोकेट कर सकेंगे|
इसे भी पढ़े: WhatsApp का नया फीचर हुआ रोलआउट, Status लगाने का तरीका अब जाएगा बदल