महाराष्ट्र चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर शिवसेना सांसद ने कही ये बड़ी बात

0
389

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान हो जाने के बाद अभी भी राज्य में बीजेपी और शिवसेना के बीच सीटों के बंटवारे का फैसला नहीं हो पाया है| अभी भी बंटवारे को लेकर  दोनों के बीच खींचातानी जारी है| इसी बीच शिवसेना सांसद संजय राउत ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि, ‘इतना बड़ा महाराष्ट्र है, ये जो 288 सीटों का बंटवारा है, ये भारत-पाकिस्तान के बंटवारे से भी भयंकर है|  इसी के साथ कहा कि, ‘अगर हम पहले से ही विपक्ष में रहते तो आज हालात कुछ और होते| हमारे बीच सीटों के बंटवारे को लेकर जो भी तय होगा उससे आपको अवगत कराएंगे|’

Advertisement

इसे भी पढ़े:  अमित शाह से मिलीं ममता बनर्जी, गृह मंत्रालय में हुई दोनों की मुलाकात

जानकारी देते हुए बता दें कि, शिवसेना नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री दिवाकर राउत के बयान का पार्टी के कद्दावर नेता संजय राउत ने समर्थन करते हुए कहा था कि, “अगर अमित शाह जी और सीएम के सामने 50-50 सीट बंटवारे का फॉर्मूला तय किया गया था, तो उनका बयान गलत नहीं है| चुनाव साथ लड़ेंगे, क्यों नहीं लड़ेंगे| दरअसल, मंत्री दिवाकर राउते ने एक मीडिया से बातचीत के दौरान  कहा था कि, अगर बीजेपी शिवसेना को आधी सीटें नहीं देती है, तो गठबंधन टूट सकता है|”

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा और शिवसेना के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर फंसे पेंच को सुलझाने के लिए जल्द ही दोनों दलों के शीर्ष नेतृत्व के बीच बातचीत हो सकती है| उधर, एनडीए के एक और सहयोगी आरपीआई (ए) ने 10 सीटों की मांग कर इस मुद्दे पर मुश्किलें बढ़ा दी हैं| शिवसेना महाराष्ट्र में आसन्न विधानसभा चुनाव में उतनी ही सीट पर लड़ना चाहती है, जितनी पर बीजेपी अपने प्रत्याशी उतारेगी| वहीं बीजेपी  शिवसेना को बराबर संख्या में सीट नहीं देना चाहती है|

इसे भी पढ़े:  BSP प्रमुख मायावती ने कांग्रेस पर फिर साधा निशाना, कहा- ‘पार्टी की नीतियां दोगली’

Advertisement