IRDAI ने नहीं बढाई वाहन बीमा की दरें, गाड़ी वालों को दी बड़ी राहत

इंश्योरेंस रेग्युलेटर ने 28 मार्च को जानकारी देते हुए कहा है, कि पिछले एक दशक से अप्रैल के आसपास मोटर थर्ड पार्टी इंश्योरेंस के प्रीमियम में 10-40 फीसदी तक की जाने वाली बढ़ोत्तरी में इस बार किसी भी प्रकार की बढ़ोत्तरी नहीं की जायेगी| हालांकि  वर्ष 2018 में बाइक, कार और टैक्सी के प्रीमियम में 10-20 प्रतिशत की कटौती हुई थी। 

Advertisement

यह भी पढ़े: 1 अप्रैल से लागू होने वाली इस स्कीम से, कारों पर मिलेगी 1.5 लाख तक की सब्सिडी

इस वित्त वर्ष में इंश्योरेंस रेग्युलेटरी ऐंड डिवेलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने प्रीमियम में किसी भी प्रकार का परिवर्तन न करने का निर्णय लिया है। बता दें, कि रेग्युलेटर थर्ड पार्टी मोटर कवर की दरों का निर्धारण करने के साथ-साथ पर्सनल ऐक्सिडेंट के मामले में दरों की निर्धारण की अनुमति बीमाकर्ता को प्रदान करता है, इसलिए इस वर्ष अनुमान लगाया जा रहा था, कि इंश्योरेंस रेट में 20 से 30 प्रतिशत की वृद्धि की जायेगी, परन्तु ऐसा नहीं हुआ| सभी उपभोक्ताओं को इस नियम से बड़ी राहत मिली है|

इस वर्ष भी उपभोक्ताओं पूर्व की भांति ही चार्ज देना होगा|  75 सीसी से कम इंजन वाले दुपहिया वाहनों की दरें पहले जैसे ही 427 रुपये रहेंगी, 75 से 150 सीसी तक के इंजन वाले दुपहिया वाहनों को प्रीमियम 720 रुपये रहेगा, और  हाई पावर बाइक की दरें 985 रुपये होंगी। 

इसी के साथ छोटी कार वालों उपभोक्ताओं को 1,850 रुपये का प्रीमियम देना पड़ेगा और एसयूवी का चार्ज 7,890 रुपये देना रहेगा। ऑटो रिक्शा और पार्टी ई-रिक्शा का रेट क्रमशः 2,595 और 1,685 रुपये होगा। छोटी टैक्सियों के लिए 5,437 रुपये और बड़ी कमर्शल कारों के लिए 7,147 रुपये साल में देने होंगे|

यह भी पढ़े: होंडा की ये नयी शानदार बाइक CB300R देखी क्या जानिए क्या है कीमत

Advertisement