इस महिला को तलाक ने दिलाये इतने करोड़, जिससे बन गई यह दुनिया की चौथी सबसे अमीर महिला

आपने अक्सर सुना होगा, कि महिला हों या पुरुष सभी लोग अपनी और मेहनत से काम करने के बाद अमीर बनते हैं, लेकिन इस महिला को तलाक ने दिलाये हैं 2.52 लाख करोड़ के शेयर, जिससे यह महिला दुनिया की चौथी सबसे अमीर महिला बन गई है|

Advertisement

बता दें, जेफ बेजोस ने साल 1993 में मैकेंजी से शादी की थी| जेफ और मैकेंजी के चार बच्चे भी हैं, और अब जेफ बेजोफ की तलाक की प्रक्रिया पूरी हो चुकी हैं| बेजोस के पास 16 प्रतिशत शेयर थे, एग्रीमेंट के अनुसार जिसमें से उन्हें 4 प्रतिशत शेयर मैकेंजी को दे दिए हैं|

यह भी पढ़े: माइक्रोसॉफ्ट को पीछे करके, ऐमजॉन बनी दुनिया की सबसे वैल्युएबल कंपनी

मैकेंजी ने ट्वीट करते हुए कहा- ‘मैं वॉशिंगटन पोस्ट, ब्लू ऑरिजिन और 5 फीसदी अपने ऐमजॉन का स्टॉक एवं वोटिंग कंट्रोल छोड़कर खुश हूं| मैं ऐसा जेफ को इन अविश्वनीय कंपनियों को सही तरीके से चलाने और उनका समर्थन करने के लिए कर रही हूं| मैं खुद के प्लान को लेकर भी एक्साइटिड हूं. मैं अपने अतीत के लिए कृतज्ञ हूं और भविष्य को लेकर आशान्वित हूं.’ 

जेफ बेजोस और मैकेंजी की शादी वर्ष 1993 में हुई थी और अब इन दोनों लोगों की शादी के 25 साल पूरे हो चुके है|

ये भी पढ़े:फेसबुक भी चलेगा व्हाट्सएप की राह पर, सबसे पहले सुरक्षित होगी यूजर्स की प्राइवेसी

Advertisement