‘जय श्री राम’ मामले पर कुमार विश्वास का ममता बनर्जी पर तंज, कहा – ‘हे दीदी, राम-नामरूपी मणिदीप को रखो

0
366

लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने बाद भारतीय जनता पार्टी भारी मतों से विजयी हुई हैं, वहीं अब एक बार फिर प्रधानमंत्री का कार्यकाल संभालने के लिए पीएम मोदी ने गुरूवार 30 मई को शपथ ले ली हैं| इसके साथ और भी शपथ लेने वाले मंत्रियों को उनका कार्यभार भी दे दिया गया है| बता दें, बीजेपी ने बंगाल में 18 सीटें हासिल की हैं| वहीं अब दूसरी तरफ बीजेपी का अगला निशाना विधानसभा चुनाव की ओर रहेगा| इस बीच बंगाल की मुख्यमंत्री भी काफी चर्चा में रही हैं|  

Advertisement

इसे भी पढ़े: मंत्रिमंडल के गठन के बाद नीतीश कुमार ने कहा – हमें सरकार में ‘प्रतीकात्मक’ भागीदारी नहीं चाहिए

वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी  ने गुरुवार 30 मई को अपना आपा खोते हुए काफी भड़कती हुई दिखाई पड़ी| ये तब काफी भड़कती हुई नजर आई जब कुछ लोगों के एक समूह ने ‘जय श्री राम’ के नारे लगाने का काम कर दिया| इसी मसले पर कुमार विश्वास ने ममता बनर्जी का बिना नाम लिए ‘दीदी’ से संबोधित करते हुए तंज कसा है, ओर एक ट्वीट किया, उस ट्वीट में उन्होंने तुलसीदास का दोहा लिखा|

”राम नाम मनिदीप धरु जीह देहरीं द्वार।

तुलसी भीतर बाहेरहुँ जौं चाहसि उजिआर।।

अर्थात-बाबा तुलसी कहते हैं, कि हे मनुष्य (हे दीदी) यदि तुम भीतर-बाहर (केन्द्र-राज्य) दोनों ओर उजाला (प्रगति-शांति-सुराज)  चाहती हो तो मुखरूपी द्वार की जीभरुपी देहलीज़ पर राम-नामरूपी मणिदीप को रखो |”

इसे भी पढ़े: मोदी सरकार में किसे मिला कौन सा मंत्रालय, अमित शाह और राजनाथ सिंह को दी गई ये जिम्मेदारी

Advertisement