UPHESC Interview Date Announced: असिस्टेंट प्रोफेसर के 15 विषयों के लिए इंटरव्यू तिथि हुई जारी

0
451

उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग (यूपीएचईएससी) ने सोमवार को 15 विषयों के असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए इंटरव्यू की तिथि घोषित कर दी। परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का इंटरव्यू 29 जुलाई से शुरू होगा और 21 अगस्त तक चलेगा। इस दौरान कुल 792 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार में शामिल होने के लिए बुलाया गया है।

Advertisement

यूपीएचईएससी की सचिव वंदना त्रिपाठी ने बताया, कि सोमवार को आयोजित आयोग की बैठक में विज्ञापन संख्या 46 के वाणिज्य विषय के साथ ही विज्ञापन संख्या 47 के 14 विषयों के इंटरव्यू की तिथि निर्धारित कर दी गयी है।

ये भी पढ़े: UPSSSC Calendar 2019 हुआ जारी, 5709 पदों पर भर्ती परीक्षाएं होंगी 28 जुलाई से शुरू

इंटरव्यू कार्यक्रम का विवरण

दिनांक विषय छात्र स०
29 जुलाई  वाणिज्य  42
29 जुलाई  गृह विज्ञान  27
29 जुलाई  कृषि सांख्यिकी  13
30 जुलाई  वाणिज्य  42
30 जुलाई  प्राणि विज्ञान  13
30 जुलाई  कृषि शस्य विज्ञान  20
31 जुलाई  वाणिज्य  42
31 जुलाई  रसायन विज्ञान  26
31 जुलाई  मनोविज्ञान  20
01 अगस्त  वाणिज्य  42
01 अगस्त  गणित  17
01 अगस्त  मनोविज्ञान  19
13 अगस्त  वाणिज्य  42
13 अगस्त  गणित  34
14 अगस्त  वाणिज्य  41
14 अगस्त  कृषि अर्थशास्त्र  26
14 अगस्त  पशुपालन, दुग्ध विज्ञान 15
16 अगस्त  वाणिज्य  40
16 अगस्त  कृषि प्रसार  15
16 अगस्त  कृषि रसायन  11
17 अगस्त  वाणिज्य  20
17 अगस्त  उद्यानिकी  18
17 अगस्त  सैन्य विज्ञान  20
17 अगस्त  संस्कृत  20
20 अगस्त  सैन्य विज्ञान  42
20 अगस्त  संस्कृत  41
21 अगस्त  सैन्य विज्ञान  42
21 अगस्त  संस्कृत  41

ये भी पढ़े: DU 3rd Cut Off 2019 आ चुकी है आप भी देखे यहाँ इस डायरेक्ट लिंक से  

Advertisement