जंगली मूवी का पूरा रिव्यू पढ़े यहाँ : शानदार है फिल्म

फिल्म ‘जंगली’ आज 29 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है| यह फिल्म हॉलीवुड डायरेक्टर चल रसेल द्वारा निर्देशित की गयी है| पहली बार चक रसेल बॉलीवुड की फिल्म का डायरेक्शन कर रहे हैं, जैसा कि फिल्म का नाम है, जंगली वैसा ही जंगल इसमें आपको देखने को मिलेगा, परन्तु इसमें आपको कई जानवरों के स्थान पर बस एक जानवर पर आपका ध्यान आकर्षित किया गया है| फिल्म ‘जंगली’ में एक्टर विद्युत जामवाल लीड रोल में हैं|  

Advertisement

यह भी पढ़े: द लीस्ट ऑफ दीज: द ग्राहम स्टेंस स्टोरी का मूवी रिव्यू पढ़ लें तब जाये मूवी देखने 

फिल्म की कहानी

‘जंगली’ की कहानी जंगल से शुरू होती है, जहां कई हाथी होते है, और उनकी सेवा और उनको बचाने की जिम्मेदारी बाबा और शंकरा (पूजा सावंत) ने संभाली रखा है|  वहीं बाबा के बेटे राज (विद्युत जामवाल) जो, कि मुंबई में जानवरों का डॉक्टर है| वह 10 वर्ष के बाद अपनी मां की बरसी पर अपने घर उड़ीसा लौटते  है, तो यहाँ उन्हें कई प्रकार की नई बातों की जानकारी होती है। राज के पिता हाथियों को संरक्षण प्रदान करने वाली एक सेंचुरी चलाते हैं| एक पत्रकार मीरा (आशा भट्ट) राज के पिता पर एक आर्टिकल करना चाहती है, जो उसका पीछा करती हुए उसके साथ आ जाती है।

राज के पिता के साथ सेंचुरी में सहयोग करने के लिए उसकी बचपन की साथी शंकरा ( पूजा सावंत) और फॉरेस्ट ऑफिसर देव भी है। घर लौटने के बाद राज अपने बचपन के साथी हाथियों में भोला और दीदी से मिलकर बहुत खुश होता है और पुराने दिनों को याद करता है, जब उसकी मां जीवित थी, और वह अपने गुरु (मकरंद देशपांडे ) से कलारिपयट्टु का प्रशिक्षण ले रहा था। 

राज को यह जरा सा भी अंदाजा नहीं था, कि उनकी खुशहाल सेंचुरी और हाथियों पर शिकारी घात लगाये बैठे है। हाथी के दांतों की तस्करी के लिए शिकारी (अतुल कुलकर्णी) सेंचुरी में आकर हाथी के दांत हासिल करने के लिए वह हाथियों के सरदार भोला और राज के पिता की हत्या कर वहां से भाग जाता है।  ऐसी स्थिति में क्या राज अन्य हाथियों को बचा पाएगा, क्या वह तस्करों और शिकारियों से अपने पिता और मारे गए हाथियों का बदला ले पाएगा या नहीं,  इसके लिए आपको फिल्म देखनी होगी। 

यह भी पढ़े: लुका छुपी मूवी का रिव्यू यहाँ जान ले कैसे है मूवी

‘जंगली’ का म्यूजिक

फिल्म जंगली का म्यूजिक काफी मेलोडियस है, साथ ही बैकग्राउंड स्कोर भी अच्छा है। सिनेमोटोग्राफी की बात करें, तो यह  ब्यूटीफुल है। पूरी फिल्म ‘जंगली’ में आपका एंटरटेनमेंट होगा। 

किरदारों की अदाकारी

इस फिल्म में विद्युत जामवाल ने बेहतर अभिनय का प्रदर्शन किया है, जामवाल ने एक्शन सीन्स ताबड़तोड़ किए हैं| वहीं एक्ट्रेस पूजा सावंत और आशा भट ने भी अपने किरदारों को बखूबी निभाया है| अतुल कुलकर्णी ने भी जबरदस्त एक्टिंग की है, वहीं मकरंद देशपांडे कुछ खास नहीं रहें, इसके अलावा फिल्म में सभी किरदारों ने भी अपने रोल में काफी मेहनत की है|

‘जंगली’ देखें या नहीं

फिल्म ‘जंगली’ खास तौर पर देखने आप इसलिए जा सकते है, क्योंकि यह एक एक्शन ड्रामा फिल्म है, और इसमें हाथियों को बचाने की एक कोशिश पर कहानी आधारित है, साथ ही बच्चों के लिए ये फिल्म शानदार है, बच्चों के एग्जाम समाप्त हो चुके हैं, ऐसे में इस फिल्म को देखने जा सकते हैं| 

यह भी पढ़े: “बदला” मूवी रिव्यू -मर्डर मिस्ट्री और सस्पेंस-थ्रिलर शौक़ीन लोगो के लिए ज़बरदस्त है ये फिल्म

Advertisement