कम उम्र में कैसे करें पैसे की बचत जानिए ये बेहद तीन आसान तरीकों को – जरूर पढ़े

0
488

आजकल महंगाई के इस दौर में सभी लोग पैसे तो बहुत अधिक कमा लेते हैं, लेकिन अपने मुताबिक़ बचत नहीं कर पाते हैं| बच्चों से लेकर बूढ़ों तक, हर कोई पैसों की बचत करना चाहता है| इसी तरह कम आजकल के युवा कमाई तो अधिक करते हैं, लेकिन उनके शौक भी बहुत रहते हैं| जिससे वो अपनी अधिक कमाई अपने शौक को पूरा करने में ही खर्च कर देते हैं, इसलिए कम उम्र में पैसों की बचत कैसे करें ? आप इन तीन आसान तरीकों को पढ़कर जान लीजिये|

Advertisement

इसे भी पढ़े: RBI द्वारा जारी किया किया गया 20 रुपए के नए नोट का Notification, आप भी देखिये कैसा होगा नया नोट

कम उम्र में करें निवेश की शुरुआत

आजकल के सभी युवाओं को निवेश की जरूरत को समझ कर आगे बढ़ना चाहिए, क्योंकि परिवारिक दायित्व न होने के चलते अधिकतर लोग शुरुआत में निवेश या टैक्स सेविंग के बारे बिलकुल भी नहीं सोंचते हैं| खासकर युवाओं को निवेश का रास्ता अपनाते हुए अपने भविष्य को सुरक्षित करना चाहिए|

आपकी सोंच पर निर्भर करता है निवेश

आप अपनी नौकरी से महीने चाहे जितने लाख रूपये की कमाई कर लेते हों, लेकिन युवाओं को अपने बचत से कुछ रूपये बचाते हुए निवेश शुरू करना चाहिए और आप प्रति महीने में केवल  500 रुपये  निवेश करते रहिये, फिर देखिये की आपका बजट कैसे पूरा होता है?

सही समय पर करें निवेश

सभी युवाओं को समय न गंवाते हुए बहुत जल्द निवेश का रास्ता अपनाना चाहिए, क्योंकि जितनी जल्दी निवेश होता हैं उतनी ही जल्दी इसका बेहतरन रिटर्न मिलता है| वैसे तो युवाओं की वित्तीय जिम्मेदारियां कम होती हैं। इस तरह यदि वो किसी इंश्योरेस पॉलिसी में निवेश करने का रास्ता अपनाते हैं, तो उनको अपने जरूरी खर्च निकालने के साथ-साथ पॉलिसी का प्रीमियम देने में किसी प्रकार  की परेशानी का सामना नहीं करना पडेगा|

इस संदर्भ में इंश्योरेंस सेक्टर के एक्सपर्ट सुभाष नागपाल ने बताया है कि, ‘कम उम्र में इंश्योरेंस खरीदने पर, अच्छे स्वास्थ्य के कारण न सिर्फ आसानी से इंश्योरेंस कवर मिल जाएगा, बल्कि प्रीमियम भी कम देना होगा।’

इसे भी पढ़े: 1 मई से अब बिना आधार के ही सिम कार्ड ले सकेंगे, पर एक दिन में कितने सिम मिलेंगे यहाँ से जाने

Advertisement