कमल हासन के नाथूराम गोडसे को हिंदू आतंकी बताने पर, राजनीतिक सियासत हुई गर्म

0
353

लोकसभा चुनाव 2019 का दौर अभी खत्म नहीं हुआ है, क्योंकि अभी सातवें चरण के मतदान शेष रह गए है| वहीं अभी एक दुसरे पर तंज कसने का भी सिलसिला जारी है| साउथ के सुपरस्टार कमल हासन  का ताजा बयान सोशल मीडिया पर हंगामा मचाये हुए है|

Advertisement

जानकारी देते हुए बता दें, कि कमल हासन तमिलनाडु में चुनावी प्रचार के दौरान कहा, कि आजाद भारत का पहला अतिवादी हिंदू ही था, जिसका नाम है नाथूराम गोडसे|  इसके बाद इसके इस बयान पर पीएम नरेंद्र मोदी का किरदार निभा रहे कलाकार विवेक ओबेरॉय ने तंज कस्ते हुए जवाब दिया| विवेक ओबेरॉय ने कहा कि देश को मत बांटें|

  यह भी पढ़े: शीला दीक्षित और अरविन्द केजरीवाल के बीच आये कुमार विश्वास, कह दी ये बड़ी बात

कमल हासन के इस बयान पर बॉलीवुड कलाकार विवेक ओबेरॉय ने लगातार दो ट्वीट करते हुए लिखा,  ‘डियर कमल सर, आप महान कलाकार हैं| जिस तरह कला का कोई धर्म नहीं होता, उसी तरह आतंक का भी कोई धर्म नहीं होता! आप कह सकते हैं, कि गोडसे आतंकवादी हैं| आप ‘हिंदू’ शब्द का इस्तेमाल क्यों कर रहे हैं ? इसलिए क्योंकि आप वोटों की खातिर मुस्लिम बहुल इलाके में हैं?’

इसे के साथ एक और ट्वीट करते हुए लिखा, ‘प्लीज सर, एक छोटा-सा कलाकार एक महान कलाकार से कहना चाहता है कि इस देश को मत बांटो, हम एक हैं | जय हिंद ‘|

यह भी पढ़े: लोकसभा चुनाव को लेकर एक्ट्रेस ने कह दिए आपत्तिजनक शब्द, तो कुछ यूं मिला जवाब

Advertisement