शीला दीक्षित और अरविन्द केजरीवाल के बीच आये कुमार विश्वास, कह दी ये बड़ी बात

0
344

बता दें, कि कांग्रेस पार्टी ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को अपना प्रत्याशी बनाया है, वहीं शनिवार 10 मई को शीला ने आरोप आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि “आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल उनकी सेहत के बारे में अफवाहें फैला रहे हैं| इसी के साथ कहा, कि केजरीवाल को अफवाहें फैलाए बिना भी चुनाव लड़ना सीख लेना चाहिए|

Advertisement

इसे भी पढ़े: लोकसभा चुनाव को लेकर एक्ट्रेस ने कह दिए आपत्तिजनक शब्द, तो कुछ यूं मिला जवाब

शीला  ने ट्वीट करते हुए  कहा, ‘अरे भाई अरविंद केजरीवाल, मेरी सेहत को ले कर क्यूं गलत अफवाहें फैला रहे हो ? अगर कोई काम नहीं हो तो आ जाओ भोजन पर. मेरी सेहत भी देख लेना, भोजन भी कर लेना और अफवाहें फैलाए बिना चुनाव लड़ना भी सीख लेना ” |

शीला दीक्षित के इस ट्वीट पर आम आदमी पार्टी नेता कुमार विश्वास ने तंज कस्ते हुए कहा, कि वह तो तीन महीने से चक्कर काट रहे हैं, लेकिन आप ही दरवाजे नहीं खोल रहे| फिर ट्वीट और कहा, ‘बे तो तीन महीने से चक्कर लगा रहे थे आपके दरवज्जे पै, आप नैई दरवज्जा नई खोला, हाँ नईं तो…’ कुमार विश्वार के इस तंज पर शीला दीक्षित ने कहा कि, ‘तुम तो सब को लाजवाब कर देते हो’ |

इसके बाद अरविंद केजरीवाल ने भी शीला दीक्षित के इस ट्वीट का जवाब देते हुए ट्वीट कर कहा, ‘मैंने आपकी सेहत पर कब कुछ बोला? कभी नहीं | मेरे परिवार ने मुझे बुजुर्गों की इज्जत करना सिखाया है | भगवान आपको अच्छी सेहत और लम्बी उम्र दे | जब आप अपने इलाज के लिए विदेश जा रहीं थीं, तो मैं बिना बुलाए आपकी सेहत पूछने आपके घर आया था| बताइए आपके घर भोजन करने कब आऊँ ?

इसे भी पढ़े: मायावती के निशाने पर एक बार फिर PM मोदी, कहा – राजनीतिक फायदे के लिए उन्होंने अपने पत्नी को छोड़ दिया

Advertisement