कंगना की बहन रंगोली चंदेल ने कहा – महेश भट्ट ने चप्पल फेंककर मारी थी

बॉलीवुड एक्ट्रेस हों या फिर नेता ? कोई भी एक दूसरे पर तंज कसने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहें हैं| इसी कड़ी में कुछ दिनों पहले ही कंगना रनौत ने समसामयिक मुद्दों पर नहीं बोलने के लिए आलिया भट्टको निशाने पर लिया था, जिसके बाद आलिया भट्ट ने भी उन पर पलटवार किया था|

Advertisement

यह भी पढ़े:कंगना रनौत की नयी फिल्म ‘पंगा’ का फर्स्ट लुक और रिलीज डेट भी यहाँ से जाने

बता दें, कि अब इस वाद-विवाद के दौर में कंगना रनौत  की बहन रंगोली चंदेल ने आलिया भट्ट की मम्मी सोनी राजदान को निशाने पर लिया है| रंगोली ने लगातार काफी ट्वीट किये| उनके ये ट्वीट काफी पढ़े भी गये हैं, जिन पर लोगों के रिएक्शन भी आने शुरू हो गए हैं|

कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेलने ट्वीट करते हुए लिखा: “कंगना रनौत जब फिल्म ‘वो लम्हे’  के प्रिव्यू के लिए थियेटर पहुंची थीं, तब उन्होंने उसे चप्पल फेंक कर मारी थी. उन्होंने उसे उसकी ही फिल्म देखने नहीं दिया| इस वाकये के बाद वो रात भर रोई उस समय उसकी उम्र महज 19 साल की थी.”

इसी के साथ कहा कि, “यर सोनी जी, महेश भट्ट ने कंगना रनौतको ब्रेक नहीं दिया| अनुराग बासु ने उन्हें ब्रेक दिया था| महेश भट्ट उस समय अपने भाई के प्रोडक्शन हाउस में क्रिएटिव डायरेक्टर के तौर पर काम करते थे|”

यह भी पढ़े: एसिड अटैक का शिकार हो चुकीं कंगना की बहन रंगोली ने दीपिका की मूवी ‘छपाक’ के फर्स्ट लुक पर ये कहा

Advertisement