Karnataka Floor Test : अब आखिरकार कर्नाटक में पिछले एक महीने से चल रहे सियासी संकट का मामला खत्म होने की कगार पर है| बता दें कि, आज सोमवार 29 जुलाई को कर्नाटक में चल रहा सियासी संकट खत्म हो जाएगा, क्योंकि आज ही कर्नाटक विधानसभा में फ्लोर टेस्ट होगा। वहीं सोमवार 29 जुलाई को कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा विधानसभा में सरकार का बहुमत साबित करेंगे।
इसे भी पढ़े: Karnataka : बीएस येदियुरप्पा ने पेश किया सरकार बनाने का दावा , आज शाम 6 बजे लेंगे पद और गोपनीयता की शपथ
कर्नाटक में जारी सियासी संकट के बीच कर्नाटक के दो कांग्रेस के बागी विधायक और एक निर्दलीय बागी विधायक आज सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुके हैं| वहीं दूसरी तरफ कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदिुयुरप्पा भी विधानसभा पहुंच चुके हैं। आज वो सदन में अपनी सरकार का बहुमत साबित करेंगे|
कर्नाटक में फ्लोर टेस्ट से पहले आज सीएम बीएस येदियुरप्पा बेंगलुरु के श्री बाला वेरा अंजनेय मंदिर में पूजा करने पहुंचे थे। उन्होंने यहां पूजा-अर्चना की। एक तरफ जहां विधानसभा में येदियुरप्पा फ्लोर टेस्ट करेंगे तो वहीं इससे पहले आज स्पीकर द्वारा अयोग्य ठहराए गए कांग्रेस के पांच बागी विधायक बृजपति बसवराज, एमटीबी नागराज, एसटी सोमशेखर समेत सभी मुंबई से बेंगलुरु पहुंचे हैं।
कर्नाटक भाजपा विधायक को रविवार 28 जुलाई को बेंगलुरु के चांसरी पैवेलियन होटल में रोका गया , जहां रविवार रात को भाजपा विधायक दल की बैठक भी आयोजित की गई | बैठक के बाद कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि, भाजपा विधायक दल की बैठक हुई। हमने सोमवार को विधानसभा में होने वाले कार्यक्रमों के बारे में चर्चा की। हम सोमवार को विश्वास मत हासिल करेंगे। इसके बाद वित्त बिल लाएंगे। मैं समझता हूं कि कांग्रेस और जेडीएस को इसका समर्थन करना चाहिए।’
इसे भी पढ़े: चौथी बार कर्नाटक के मुख्यमंत्री बनें बीएस येद्दयुरप्पा, शपथ से पहले अपने नाम की अंग्रेजी स्पेलिंग में किया बदलाव