कुमारस्वामी सरकार आज विधानसभा में फ्लोर टेस्ट का करेगी सामना

0
337

Karnataka Floor Test : काफी दिनों से कर्नाटक में चल रहें सियासी संकट पर आज 22 जुलाई को फैसला आने की पूरी संभावना है। सोमवार को विधानसभा में फ्लोर टेस्ट से कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की सरकार रहेगी या फिर गिर जाएगी इसका फैसला कर दिया जाएगा| वहीं मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने विश्वास मत पेश कर दिया था, जिस पर सदन में वार्तालाप की जाएगी|   

Advertisement

इसे भी पढ़े: कर्नाटक सियासी हलचल के बीच सीएम एचडी कुमारस्वामी ने कहा- विश्वास मत के लिए तैयार हूं

कर्नाटक में आज ही फ्लोर टेस्ट पर वोटिंग कराने की मांग पर तत्काल सुनवाई कराने की मांग की गई थी| जिसे सुप्रीम कोर्ट ने इनकार कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि, आज सुनवाई संभव नहीं है। कोर्ट ने कहा कि देखेगे कि क्या कल सुनवाई के लिए मामला लग सकता है। सुप्रीम कोर्ट में  दो निर्दलीय विधायकों की ओर से मुकुल रोहतगी ने यह मामला उठाया था।

कर्नाटक के पूर्व सीएम और भाजपा नेता बीएस येदियुरप्पा बीजेपी विधायकों के साथ विधानसभा में उपस्थित हो चुके हैं। आज 22 जुलाई को विधानसभा में कांग्रेस-जद (एस) गठबंधन सरकार फ्लोर टेस्ट का सामना करेगी|

विश्वास मत पर वोटिंग से पहले कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार का कहना है कि, जेडीएस सरकार बचाने के लिए किसी भी तरह के त्याग के लिए तैयार है। इतना ही नहीं एचडी कुमारस्वामी की पार्टी कांग्रेस की ओर से किसी को मुख्यमंत्री बनाने के लिए भी तैयार है। डीके शिवकुमार के मुताबिक, उन्होंने इसके बारे में हाईकमान को भी बता दिया है।

इसे भी पढ़े: कर्नाटक में सियासी हलचल हुई तेज, मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने, कहा- BJP विधायक का दावा कल शाम तक गिरने वाली है सरकार

Advertisement