सेहतमंद रहने के लिए प्लास्टिक से बनी इन चीजों से रहे दूर, अपनाएं ये टिप्स

अब देश बचाव के सरकार ने एक और नई योजना के बारे में विचार-विमर्श कर लिया है| अब इस योजना के तहत देश भर में छह किस्म के एक बार इस्तेमाल होने वाले प्लास्टकि उत्पादों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा| वहीं, ऐसे उत्पादों के उपयोग खत्म करने के लिए वन एवं पर्यावरण मंत्रालय ने राज्यों को दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए हैं। अब केवल पानी तथा पेय पदार्थों की बोतलों को इस दायरे में मंजूरी दी गई| 

Advertisement

इसे भी पढ़े: इन 5 चीज़ों को खाने के बाद ऑफिस में आती है नींद, इन्हे खाने से बचे

केंद्रीय पर्यावरण सचिव सीके मिश्र की तरफ से जारी एडवाइजरी में राज्यों से कहा गया है कि, “वे 50 माइक्रोन से पतले प्लास्टिक के कैरी बैग, खाने की पैकेजिंग में प्रयोग होने वाली प्लास्टिक, प्लास्टिक की बोतल, गिलास, कांटे-चम्मच, स्ट्रॉ, कप आदि के इस्तेमाल को रोकें। इसके साथ ही आदेश में यह साफ किया कि, पानी व विभिन्न पेयों की बोतलों को इससे अलग रखा जाए  क्योंकि ये पुनचक्रित प्लास्टिक के दायरे में आती हैं।

प्लास्टिक से बनी इन चीजों का न करें इस्तेमाल

पानी की बोतलें, प्लास्टिक के फूल, सजावटी सामग्री, बर्तन, फोल्डर आदि चीजों का इस्तेमाल कम करें और ऐसा प्रयास करे कि इन चीजो का इस्तेमाल करें ही नहीं| इसके अलावा इसके लिए लोगों को जागरूक करें| 

इसे भी पढ़े: खाली पेट अदरक का पानी पीने से मिलेंगे ये फायदे

Advertisement