कुमार विश्वास के निशाने पर साध्वी प्रज्ञा, बिना नाम लिए कह दी ये बड़ी बात

लोकसभा चुनाव को लेकर अभी नेता, कवि और एक्टर अपने विपक्षी दल के नेता को निशाने पर लेने का एक भी  मौका नहीं छोड़ रहें है| वहीं अभी लोकसभा चुनाव के आख़िरी चरण के मतदान होने हैं| 7वे चरण के मतदान 19 मई को होंगे| वहीं अब चुनाव के चलते कवि कुमार विश्वास ने साध्वी प्रज्ञा ठाकुर पर बिना नाम लिए निशाना साधा है|

Advertisement

इसे भी पढ़े: लोकसभा चुनाव 2019 Khargone मध्य प्रदेश में अबकी बार 300 पार पर क्या बोले पीएम मोदी देखे यहाँ

कुमार विश्वास ने ट्वीट करते हुए कहा, कि ‘म्यांमार, कंधार तक फैला भारत किन परिस्थितियों और किन सत्ता-पिस्सुओं के कारण कैसे बंटा होगा, अगर यह जानना है, तो पाकिस्तान और अफगानिस्तान जैसे पड़ोसियों का वर्तमान पढ़ और देख लीजिए| आज भारत में जाति, धर्म, आस्था और क्षेत्रीयता के वैसे ही दुकानदार देश को उसी और ले जाने में जुटे पड़े हैं. बचो या बंटो’|

इसी के साथ कुमार ने कहा, ‘1000 साल की गुलामी के बाद बलिदानों से मिली आजादी अगर हत्याओं और हत्यारों के महिमामंडन करने, उन्हें न्यायसंगत बनाने में बीत रही है, अगर घृणा में लिपटे हम, मर-कट रहे हैं तो भविष्य स्वाधीनता को अयोग्य हाथों में समझकर वापस भी ले सकता है! दल, नेता, विचार के बंधकों के अलावा हर भारतीय इस बारे में सोचे’|

इसे भी पढ़े: प्रज्ञा ठाकुर ने देश की जनता से मांगी माफी, कहा – मेरा बयान गलत था, मैं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी का सम्मान करती हूं

Advertisement