आपकी आंखें बता सकती हैं आपको डायबिटीज है कि नहीं, यहाँ पढ़े पूरी बात

अक्सर लोगों में डायबिटीज की समस्या हो जाती है, जिससे लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है| शरीर को सबसे अधिक प्रभावित करने वाली टाइप -2 डायबिटीज होती है, जो शरीर में इंसुलिन के इस्तेमाल को सीधे तौर पर प्रभावित करती है| जिन लोगों को टाइप -2 डायबिटीज हो जाती है उन्हें इंसुलिन प्रतिरोधी कहा जाता है| बता दें कि, जो लोग इस समस्या को नजर अंदाज करते चले जाते हैं, उन्हें बाद में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है| इसलिए आप भी जाने कि, आपकी आँखें कैसे बता सकती हैं, कि आपको डायबिटीज हैं या नहीं|

Advertisement

इसे भी पढ़े: Right and Accurate Decisions: सही और सटीक निर्णय लेने की अपनी क्षमता को ऐसे बनाएं बेहतर

मुंह सूखना, अधिक भूख लगना,अधिक प्यास लगना, हेडेक होना, अनचाहा वजन कम होना, बार-बार टॉयलेट आना, बार-बार संक्रमण होना, मसूड़ों का खराब स्वास्थ्य भी डायबिटीज टाइप 2 के कुछ सामान्य लक्षण होते हैं|  

आपकी आँखें ऐसे बताती हैं डायबिटीज की समस्या 

जब हमें डायबिटीज की समस्या होती है तो शरीर की सभी छोटी रक्त कोशिकाओं को नुकसान पहुंचता है| आमतौर पर इसका सीधा पहला असर आंखों पर पड़ता है| इनमें से एक डायबिटीज रेटिनोपैथी होती है|जिन लोगों के इस डायबिटीज की समस्या होती हैं, उनकी आंखें प्रभावित होने लगती हैं|

जब ये स्थिति अपने अगली स्टेज में पहुंचती है, तो इससे अंधापन होने की उम्मीद होती है| इसी के साथ ब्लड शुगर लेवल सही न होने की स्थिति में डायबिटीज रेटिनोपैथी का खतरा होने का डर रहता है| हाई ब्लड शुगर लेवल आंख की रेटिना पर काफी असर डालता है|  

इसे भी पढ़े: लिवर को लंबे समय तक ठीक रखने के लिए इन आदतों पर दें ध्यान

Advertisement