आपकी आंखें बता सकती हैं आपको डायबिटीज है कि नहीं, यहाँ पढ़े पूरी बात

0
317

अक्सर लोगों में डायबिटीज की समस्या हो जाती है, जिससे लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है| शरीर को सबसे अधिक प्रभावित करने वाली टाइप -2 डायबिटीज होती है, जो शरीर में इंसुलिन के इस्तेमाल को सीधे तौर पर प्रभावित करती है| जिन लोगों को टाइप -2 डायबिटीज हो जाती है उन्हें इंसुलिन प्रतिरोधी कहा जाता है| बता दें कि, जो लोग इस समस्या को नजर अंदाज करते चले जाते हैं, उन्हें बाद में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है| इसलिए आप भी जाने कि, आपकी आँखें कैसे बता सकती हैं, कि आपको डायबिटीज हैं या नहीं|

Advertisement

इसे भी पढ़े: Right and Accurate Decisions: सही और सटीक निर्णय लेने की अपनी क्षमता को ऐसे बनाएं बेहतर

मुंह सूखना, अधिक भूख लगना,अधिक प्यास लगना, हेडेक होना, अनचाहा वजन कम होना, बार-बार टॉयलेट आना, बार-बार संक्रमण होना, मसूड़ों का खराब स्वास्थ्य भी डायबिटीज टाइप 2 के कुछ सामान्य लक्षण होते हैं|  

आपकी आँखें ऐसे बताती हैं डायबिटीज की समस्या 

जब हमें डायबिटीज की समस्या होती है तो शरीर की सभी छोटी रक्त कोशिकाओं को नुकसान पहुंचता है| आमतौर पर इसका सीधा पहला असर आंखों पर पड़ता है| इनमें से एक डायबिटीज रेटिनोपैथी होती है|जिन लोगों के इस डायबिटीज की समस्या होती हैं, उनकी आंखें प्रभावित होने लगती हैं|

जब ये स्थिति अपने अगली स्टेज में पहुंचती है, तो इससे अंधापन होने की उम्मीद होती है| इसी के साथ ब्लड शुगर लेवल सही न होने की स्थिति में डायबिटीज रेटिनोपैथी का खतरा होने का डर रहता है| हाई ब्लड शुगर लेवल आंख की रेटिना पर काफी असर डालता है|  

इसे भी पढ़े: लिवर को लंबे समय तक ठीक रखने के लिए इन आदतों पर दें ध्यान

Advertisement