दुनिया के सबसे अधिक प्रभावशाली सीईओ की लिस्ट हुई जारी, मुकेश अंबानी सहित दस भारतीय शामिल

0
325

दुनिया के सर्वश्रेष्ठ मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) की सूची में देश के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी, इंडियन ऑइल कॉरपोरेशन (आईओसी) के चेयरमैन संजीव सिंह और ओएनजीसी के प्रमुख शशि शंकर के साथ-साथ  दस भारतीयों के नाम शामिल हैं। जानकारी देते हुए बता दें कि, सीईओ वर्ल्ड पत्रिका ने 2019 में दुनिया के सबसे अधिक प्रभावशाली मुख्य कार्यकारियों की सूची जारी की है। इस सूची में 10 भारतीय सीईओ के नाम दर्ज किये गए हैं। 

Advertisement

इसे भी पढ़े:इजराइल के पीएम नेतन्याहू ने निकाला चुनाव प्रचार का अनोखा तरीका 

जारी की गई सूची में शामिल 10 भारतीय CEO और उनकी रैकिंग  

     CEO  कंपनी     पायदान
लक्ष्मी निवास मित्तलआर्सेलरमित्तल3
मुकेश अंबानीरिलायंस इंडस्ट्रीज49
संजीव सिंहइंडियन ऑइल कॉरपोरेशन69
शशि शंकरओएनजीसी77
रजनीश कुमारएसबीआई83
गुएंटर बटशेकटाटा मोटर्स 89
डी. राजकुमारबीपीसीएल94
राजेश मेहताराजेश एक्सपोर्ट्स99
राजेश गोपीनाथनटाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज118
आबिदअली जेड. नीमचवालाविप्रो 118

आर्सेलरमित्तल के चेयरमैन एवं सीईओ लक्ष्मी निवास मित्तल सबसे ऊंची रैंकिंग वाले भारतीय सीईओ हैं। हालांकि, उनकी कंपनी को लक्जमबर्ग की कंपनी के रूप में दर्शाया गया है। इस 121 वैश्विक सीईओ की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अंबानी 49वें, आईओसी के सिंह 69वें और ओएनजीसी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक शशि शंकर 77वें स्थान पर हैं।

इसे भी पढ़े: बच्चों के नाम रखने पर भी है रोक, जानिए किस देश में बच्चे का कौन सा नाम नहीं रख सकते

Advertisement