सभी नेता अपने चुनाव प्रचार के लिए अलग-अलग रास्ते खोजा करते हैं, इसी तरह अब इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपने चुनाव प्रचार के लिए एक अलग रास्ता खोज निकाला हैं| इजराइल के पीएम नेतन्याहू ने अपने प्रचार में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘दोस्ती’ को चुनाव प्रचार का मोहरा बना लिया हैं| उन्होंने वोटरों को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए अपने चुनाव प्रचार वाले तैयार किये गए पोस्टर में पीएम मोदी की तस्वीर अपने साथ लगाई हैं| इस पोस्टर में पीएम मोदी और बेंजामिन नेतन्याहू साथ नजर आ रहे हैं|
इसे भी पढ़े: पीएम मोदी ने अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस के मौके पर बाघों की संख्या पर जारी की रिपोर्ट, जानिए देश में कुल कितने टाईगर है
इसके साथ ही बेंजामिन नेतन्याहू ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें यह तीनों नेता ( मोदी, ट्रंप और पुतिन) दिखाई दे रहें हैं| इसके अलावा इस वीडियो में नेतनयाहू इन तीनों नेताओं से गर्मजोशी से मिलते हुए देखाई दे रहे हैं| इस समय सोशल मीडिया पर पीएम मोदी और बेंजामिन नेतन्याहू की यह एक साथ वाली तस्वीर तेजी से वायरल हो रही हैं और यह चर्चा का विषय भी बना हुआ है|
इसे भी पढ़े: कर्नाटक में येदियुरप्पा सरकार ने बहुमत किया हासिल, विपक्ष ने नहीं की वोटिंग की मांग