लालकृष्ण आडवाणी ने BJP के तौर तरीकों पर उठाए सवाल तो, PM मोदी ने दिया जवाब

0
393

बता दें, कि इस बार बीजेपी (BJP) ने वरिष्‍ठ नेता लालकृष्‍ण आडवाणी को टिकट नहीं दिया गया है| इस बार उनकी गांधीनगर सीट पर बीजेपी ने अमित शाह को मैदान में उतारा है| वहीं अब लालकृष्ण अडवाणी ने BJP के तौर तरीकों पर सवाल उठायें हैं|

Advertisement

यह भी पढ़े:आडवाणी को टिकट ना देने के बाद अब मुरली मनोहर जोशी का भी टिकट कटा

आडवाणी ने कहा कि,‘बीजेपी ने शुरू से ही राजनीतिक विरोधियों को दुश्मन नहीं माना| जो हमसे राजनीतिक तौर पर सहमत नहीं हैं, इन्हें देश विरोधी नहीं कहा| इसी के साथ ट्वीट करते हुए लिखा, कि उनके जीवन का सिद्धांत रहा है, पहले राष्ट्र, फिर दल और अंत में मैं…और मैंने हमेशा उस पर चलने की कोशिश की है|

भारतीय लोकतंत्र की ख़ासियत रही है| विविधता और अभिव्यक्ति की आज़ादी बीजेपी ने शुरुआत से ही अपने विरोधियों को दुश्मन नहीं माना, हमसे सहमत न रहने वालों को भी कभी राष्ट्र विरोधी नहीं कहा सत्य, राष्ट्र निष्ठा व लोकतंत्र पर मेरी पार्टी का विकास हुआ| 

आडवाणी के इस सवाल पर पीएम मोदी ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, कि आडवाणी जी ने बीजेपी की मूल भावना को व्‍यक्‍त किया है. मोदी जी ने ट्वीट करते हुए कहा कि, ‘आडवाणी जी बीजेपी का असली सार बताते हैं, विशेष रूप से देश पहले, उसके बाद पार्टी और अंत में मैं के मंत्र को महत्वपूर्ण तरीके से रखा गया है| बीजेपी कार्यकर्ता होने पर मुझे गर्व है और गर्व है, कि लालकृष्ण आडवाणी जी जैसे महान लोगों ने इसे मजबूत किया है.’|

यह भी पढ़े: BJP ने जारी की लिस्ट- रायबरेली से सोनिया गांधी के खिलाफ दिनेश प्रताप सिंह और आजमगढ़ से अखिलेश खिलाफ निरहुआ को बनाया उम्मीदवार

Advertisement