Loksabha Election Results 2019: अमेरिका से कुछ इस अंदाज में मिली बधाई, साथ कही ये बड़ी बात

0
340

लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद एक बार फिर देश के प्रधानमन्त्री बने मोदी जी को हर तरफ से लगातार बधाई मिल रही हैं | वहीं अब  अमेरिका से भी पीएम मोदी को जीत की बधाई मिली है |

Advertisement

वॉशिंगटन: अमेरिका ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पुन: निर्वाचित होने पर बधाई दी और कहा है कि, भारत में हाल में सम्पन्न हुए आम चुनाव विश्व भर के लोगों के लिए प्रेरणा हैं |

इसे भी पढ़े: आगरा लोकसभा रिजल्ट 2019 : आगरा सीट से कौन जीता, सत्यपाल सिंह बघेल या मनोज कुमार सोनी

अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने ट्वीट करते हुए कहा कि, ‘‘अमेरिका के सहयोगी एवं मित्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारत के संसदीय चुनाव में पार्टी की जीत पर बधाई |” इसी के साथ उन्होंने कहा, ‘‘यह लोकतंत्र में भारत के लोगों की प्रतिबद्धता का जबरदस्त प्रदर्शन है | हम सुरक्षित एवं और समृद्ध क्षेत्र के लिए भारत के साथ काम करने को लेकर उत्सुक हैं |”

वहीं अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने भी प्रधानमंत्री को ट्विटर पर बधाई देते हुए कहा , ‘‘भारत के चुनाव में नरेंद्र मोदी एवं राजग को जीत के लिए और ऐतिहासिक संख्या में मतदान के लिए भारतीय लोगों को बधाई | भारत का चुनाव विश्वभर के लोगों के लिए प्रेरणा |”

इस बीच, अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मोर्गन ओर्तागस ने कहा, ‘‘हम बड़ी संख्या में मतदान की प्रशंसा करते हैं | करीब 66 प्रतिशत लोगों या करीब 60 करोड़ लोगों ने मतदान किया | हम भारत सरकार को इस बेहतरीन आयोजन के क्रियान्वयन की बधाई देते हैं|”

इसे भी पढ़े: डुमरियागंज लोकसभा रिजल्ट 2019: डुमरियागंज सीट से कौन जीता, जगदम्बिका पाल या आफताब आलम

Advertisement