Loksabha Election Results : लोकसभा में बीजेपी की प्रचंड जीत को स्मृति ईरानी ने बताया ‘सुनामी’

लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित हो जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने इस चुनाव को भारी मतों से जीता है |  इसी कड़ी  में अब कुछ लोग मोदी जी को बधाई दे रहें तो वहीं कुछ लोग उनकी प्रशंसा कर रहें है |  एक बार फिर मोदी सरकार वापस आ जाने की  खुशी में बीजेपी के काफी  दिग्गज नेता ट्विटर पर बधाई देने में लगे हुए है | वहीं यूपी के अमेठी से राहुल गांधी को टक्कर दे रहीं स्मृति ईरानी ने भी एक ट्वीट किया है |

Advertisement

इसे भी पढ़े: सांसद प्रज्ञा ठाकुर के लिए स्वरा भास्कर ने कह दी ये बड़ी बात – जानिए आप भी

स्मृति ईरानी ने अपने ट्विटर पर कुछ अनोखे अंदाज में ट्वीट करते हुए लिखा, ”सु’नमो’ सुनामी, नमो 2.0, धन्यवाद भारत… #विजयीभारत” यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है | इसके अतिरिक्त  भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने भी गुरुवार 23 मई को कहा कि,यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के पांच साल के विकास और मजबूत नेतृत्व में जनता के विश्वास एवं युवा, गरीब, किसान की आशाओं की जीत है |

अमित शाह  ने अपने ट्वीट करते हुए कहा, ‘‘यह जीत पूरे भारत की जीत है. देश के युवा, गरीब, किसान की आशाओं की जीत है. यह भव्य विजय प्रधानमंत्री मोदी जी की पांच साल के विकास और मजबूत नेतृत्व में जनता के विश्वास की जीत है |” इसी के साथ कहा, ‘‘मैं भाजपा के करोड़ों कार्यकर्ताओं की ओर से नरेन्द्र मोदी  जी को हार्दिक बधाई देता हूं |” शाह ने कहा कि जन-जन के विश्वास और अभूतपूर्व विकास की प्रतीक ‘मोदी सरकार’ बनाने के लिए भारत की जनता को कोटि-कोटि नमन. सभी देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई |

इसे भी पढ़े: LokSabha Election Results : प्रचंड जीत के बाद PM मोदी ने लाल कृष्ण अडवाणी और मुरली मनोहर जोशी से लिया आशीर्वाद

Advertisement