गिरिराज सिंह मोदी सरकार 2 में पशुपालन, डेयरी और मत्स्य कैबिनेट मंत्री है | इन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर बड़ा हमला किया है | इन्होंने ममता बनर्जी की तुलना उत्तर कोरिया के तनाशाह किम जोंग उन से की है | उन्होंने कहा कि “वह किम जोंग उन की भूमिका निभाती हैं। जो आवाज उठाते हैं उन्हें मार दिया जाएगा और किसी को भी ‘विजय यात्रा’ निकालने की अनुमति नहीं दी जाएगी। जनता उनका उल्टी गंगा का जूलूस निकाल देगी, उनके श्राद्ध का जूलूस निकाल देगी” |
ये भी पढ़ें: संसद के पहले सत्र में सरकार ट्रिपल तलाक समेत इन 10 अध्यादेशों को कानून बना सकती है
इसके बाद केंद्रीय कैबिनेट मंत्री ने कहा कि ” ममता बनर्जी जिस तरह से सरकार चला रही हैं, ऐसा लगता है कि उन्हें संविधान में विश्वास नहीं है। वह पीएम को पीएम नहीं मानती हैं। वह सिस्टम में नहीं आना चाहतीं। लोगों ने फैसला कर लिया है कि उऩकी गिनती शुरू हो गई है, लोग अब विकास चाहते हैं” |
गिरिराज सिंह बेगूसराय से भाजपा के सांसद है | इन्होंने सीपीआई प्रत्याशी कन्हैया कुमार को चुनाव में हरा कर जीत दर्ज की थी | अभी कुछ समय पहले उन्होंने नीतीश कुमार पर हमला बोला था, जिसके लिए गृहमंत्री अमित शाह की तरफ से उन्हें सख्त हिदायत दी गयी थी उन्हें इस प्रकार के बयान न देने को कहा गया था |
ये भी पढ़ें: इधर ममता और बीजेपी की जंग और उधर डाक विभाग का निकल रहा तेल – जानिए वजह