लखनऊ में होगा चुनावी दंगल 6 मई को – पढ़े विस्तार से

0
452

निर्वाचन आयोग ने कल चुनावी शंखनाद की घोषणा कर दी है | उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में  6 मई को चुनाव कराये जायेंगे | यह पांचवें चरण का मतदान होगा इसमें 14 सीटों पर चुनाव कराये जायेंगे जिसमे की लखनऊ भी शामिल है |

Advertisement

सत्रहवीं लोकसभा के लिए सात चरणों में मतदान 11 अप्रैल से 19 मई तक आयोजित किये जायेंगे | हाल ही में चुनावीं तिथियों की घोषणा के साथ ही आचार संहिता भी लागू कर दी गयी है |

ये भी पढ़े: चुनाव के दौरान सोशल मीडिया पर होगी तेज़ नज़र

पांचवा चरण का कार्यक्रम

नामांकन प्रारंभ- 10 अप्रैल 2019

नामांकन अंतिम तिथि- 18 अप्रैल 2019

नामांकन वापसी- 22 अप्रैल 2019

मतदान- 6 मई 2019

पांचवें चरण में इन सीटों पर होंगे चुनाव

सीटें- धौरहरा, सीतापुर, मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी , बाराबंकी, फैजाबाद, बहराइच, कैसरगंज, गोंडा |

चुनावी घोषणा पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया है, उन्होंने ने अपने ट्वीट में लिखा है कि “लोकतंत्र का त्यौहार चुनाव आ गए | मैं देशवाशियों से अपील करता हूँ इसे सक्रीय सहभागिता से सफल बनाये |”

कांग्रेस ने जारी किया वीडियों

चुनाव के स्वागत के लिए कांग्रेस ने दो मिनट का एक वीडियों जारी किया है | इस वीडियों का शीर्षक “आरम्भ है प्रचंड” है | इसमें राहुल गाँधी लोगों से मिलते दिखाए गए है | कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि “बिगुल बजा है, अब जनता की बारी है, झूठ से पुरजोर लड़ने की तैयारी है, झूठों के इस शासन को हम देंगे मात, कमर कसी है हमने, अबकी जीत हमारी है |”

 ये भी पढ़े: बज ही गया लोकसभा चुनाव का बिगुल, 7 चरणों में होगा मतदान

Advertisement