Home Business बाज़ार हुआ गुलज़ार सेंसेक्स रेकॉर्ड 40 हजार साथ ही निफ्टी भी 12...

बाज़ार हुआ गुलज़ार सेंसेक्स रेकॉर्ड 40 हजार साथ ही निफ्टी भी 12 हजार के पार

0
283

लोकसभा चुनाव के सभी चरणों के लिए वोटों की जितनी शुरू हो चुकी है| नतीजों के रुझानों से सभी सीटों से आगे बीजेपी अपनी बढ़त बनाय हुए हैं| नडीए के बहुमत की तरफ बढ़ने से उत्साहित सेंसेक्स ने इतिहास रचने का काम कर डाला है| सेंसेक्स ने 40 हजार का ऐतिहासिक आंकड़ा छू दिया। सुबह 10.45 बजे सेंसेक्स ने 897.50 अंकों (2.29%) की तेजी के साथ 40,007.71 का स्तर पर पहुँच गया है। वहीं निफ्टी ने भी 12 हजार का ऐतिहासिक आंकड़ा छुआ है। निफ्टी ने 265.25 अंकों (2.26%) के उछाल के साथ 12,003.15 आंकड़ा छुआ|

इसे भी पढ़े: शेयर बाजार / सेंसेक्स ज़बरदस्त तेजी के साथ छुआ 39571 के रिकॉर्ड स्तर को, निफ्टी भी 11883 के ऊपर

एक बार फिर मोदी सरकार के लौटने की उम्मीद को लेकर निवेशक बाजार में भारी लिवाली करने में लगे हुए हैं। बैंकिंग कंपनियों के शेयरों में धुआंधार लिवाली की जा रही है। इसके साथ ही ऑटोमोबाइल कंपनियों के शेयरों को भी निवेशक हाथों  हाथ लेने का काम कर रहें हैं। सुबह 10.21 बजे सेंसेक्स 807.32 अंकों (2.06%) की बढ़ोत्तरी के साथ 39,917.53पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 236.30 अंकों (2.01%) की तेजी के साथ 11,974.20 पर कारोबार कर रहा था।

इन शेयरों में हुई वृद्धि  

बीएसई पर इंडसइंड बैंक के शेयर में सबसे अधिक 6.35 फीसदी, एसबीआई में 6.18 फीसदी, पावरग्रिड में 2.58 फीसदी, यस बैंक में 8.02 फीसदी और एक्सिस बैंक के शेयर में 2.14 फीसदी की बढ़ोत्तरी  दर्ज की गई। एनएसई पर भी इंडसइंड बैंक के शेयर में सर्वाधिक 5.54 फीसदी, सन फार्मा में 3.46 फीसदी, बजाज ऑटो में 2.51 फीसदी, बीपीसीएल में 2.35 फीसदी और आयशर मोटर्स के शेयर में 1.83 फीसदी की बढ़ोत्तरी होती नजर आई|

इन शेयरों में हुई गिरावट

बीएसई पर वेदांता लिमिटेड के शेयर में 0.36 फीसदी और ओएनजीसी के शेयर में 0.11 फीसदी कि गिरावट हुई। एनएसई पर टेक महिंद्रा के शेयर में सबसे अधिक 2.98 फीसदी, इंडिया बुल हाउजिंग फाइनैंस में 2.94 फीसदी, इंफ्राटेल में 2.52 फीसदी, यस बैंक में 1.49 फीसदी और जी लिमिटेड के शेयर में 1.35 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई|

इसे भी पढ़े: शेयर बाजार 232 अंक के साथ बढ़कर 36213 पर बंद, निफ्टी भी 53 प्वाइंट चढ़ा