लोकसभा चुनाव 2019 : प्रधानमंत्री मोदी फ़रवरी माह में चार बार उत्तर प्रदेश का दौरा करेंगे

0
328

वर्ष 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी बीजेपी सरकार ने फरवरी माह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चार दौरों का प्रबंध कर रही है| मोदी चुनाव के लिए फरवरी में उत्तर प्रदेश का चार बार दौरा करेंगे| मिली जानकारी के मुताबिक अनुमान लगाया जा रहा है कि प्रधानमंत्री के ये चारों दौरे लोकसभा चुनाव के लिए काफी महत्वपूर्ण रहेंगे| इन चारों दौरों में ही नरेंद्र मोदी जनता को प्रभावित करने की कोशिश करेंगे| इस दौरे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चुनाव की जीत के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते है|

Advertisement

ये भी पढ़े: भोजपुरी स्टार निरहुआ ने सीएम योगी की मौजूदगी में ज्वाइन की बीजेपी

इन चार स्थानों का करेंगे दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मथुरा, झांसी, वाराणसी और गोरखपुर स्थानों पर जायेंगे| मोदी का पहला दौरा 11 फरवरी को मथुरा में, दूसरा 15 फरवरी को झांसी में, फिर तीसरा अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 19 फरवरी को, इसके अलावा वह अपने चौथे दौरे में 24 फरवरी को गोरखपुर के लिए रवाना होंगे|

बता दें कि 11 फरवरी को मोदी जी मथुरा अक्षय पात्र संस्था के एक आयोजन में शामिल होने के लिए उपस्थित होंगे और इसके बाद 15 फरवरी को बुंदेलखण्ड के झांसी में डिफेंस कॉरीडोर के एक कार्यक्रम में शामिल होकर बड़ी जनसभा को भी सम्बोधित करेंगे और फिर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 19 फरवरी को कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे| वहीं मोदी भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अधिवेशन करने के लिए 24 फरवरी को गोरखपुर में उपस्थित रहेंगे। 

ये भी पढ़े: गन्ना किसान मुद्दे पर प्रियंका गांधी और सीएम योगी आमने – सामने, कह दी ये बड़ी बात

Advertisement