कुछ समय पहले ही भारतीय जनता पार्टी की तरफ से ‘मैं भी चौकीदार’ अभियान शुरू किया गया है| जिस पर 19 मार्च को बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने PM मोदी को निशाने पर लेते हुए ट्वीट कर कहा है, कि पीएम नरेंद्र मोदी पिछले चुनाव में `चायवाले’ थे, अब वह ‘चौकीदार’ बन गए हैं|
भाजपा के शासन में गजब का बदलाव आया है,इसी के साथ कहा कि, ‘भाजपा के ‘मैं भी चौकीदार’ कैम्पेन के लॉन्च होने के बाद पीएम मोदी और अन्यों ने अपने टि्वटर हैंडल के साथ ‘चौकीदार’ लगा लिया| पिछले चुनाव में नरेंद्र मोदी चायवाले थे, अब वह चौकीदार हो गए हैं| भाजपा के शासन में भारत में क्या बदलाव आया है, शाबाश!’
यह भी पढ़े: मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर बोला हमला, फर्जी खर्च प्रचार करने का लगाया आरोप
मायावती से पहले 18 मार्च को‘मैं भी चौकीदार’ अभियान पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी टिप्पणी करते हुए इस अभियान का मजाक उड़ाया था| राहुल ने राफेल का मुद्दा उठाते हुए कहा कि मोदी ‘पकड़े’ जाने पर सारे देश को चौकीदार में बदलने की कोशिश कर रहे हैं|
वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा ने कहा, कि चौकीदार सिर्फ अमीरों के लिये हैं, गरीबों के लिये नहीं और कांग्रेस ‘उनकी (प्रधानमंत्री) मर्जी, अपने नाम के आगे क्या लगाएं ? मुझे एक किसान भाई ने बताया, कि देखिये चौकीदार तो अमीरों के होते हैं, हम किसान तो अपने खुद चौकीदार होते हैं.’|
यह भी पढ़े: लोकसभा चुनाव 2019 : मायावती ने कांग्रेस और बीजेपी के लिए कही ये बात – आप भी पढ़े