महबूबा मुफ्ती ने Exit Poll पर न्यूज एंकर्स को कहा – जैसे कि कैंडी स्टोर में बच्चों को छोड़ दिया गया है

0
401

सात चरणों में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव के नतीजे 23 मई को घोषित किए जाएंगे| आम चुनाव 2019 के परिणाम 17वीं लोकसभा के सदस्य और अगली सरकार का स्वरूप निर्धारित करेंगे| एग्जिट पोल के अनुसार जारी किये गए आकड़ो से यह अनुमान लगाया जा रहा है, कि इस बार केंद्र में एक बार फिर बीजेपी सरकार आ जाएगी|

Advertisement

इसे भी पढ़े: Exit Polls 2019: कुमार विश्वास ने केजरीवाल पर साधा निशाना, कहा- “चंद्राबाबू” को लग रहा होगा कि बेकार ही “चंदा बाबू” से मिले

इन एग्जिट पोल्स द्वारा जारी किये गये आकड़े के बाद जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने न्यूज एंकर्स पर निशाना साधा है, और ट्वीट किया है|

महबूबा मुफ्ती ने अपने अकाउंट पर ट्वीट करते हुए  टीवी एंकरों को कैंडी स्टोर में छोड़े गए बच्चे जैसा बताया और साथ में ही उन्होंने इस ट्वीट के साथ शायराना अंदाज में एक शेर भी लिखा | मुफ्ती ने ट्वीट में लिखा, ”ज्यादातर न्यूज एंकर एग्जिट पोल के रिजल्ट को लेकर अपने खुशी को छिपा नहीं सकते हैं, जैसे कि कैंडी स्टोर में बच्चों को छोड़ दिया गया है! तेरे आने से यूं खुश है दिल, जैसे कि बुलुबुल बहार के खातिर”|

इसे भी पढ़े: Lok Sabha Elections 2019: दिल्ली की इस सीट का रिजल्ट आ जायेगा सबसे पहले, जानिए क्या है वजह

Advertisement