अब एक बड़ी बात सामने आई है कि सपा (SP) संरक्षक मुलायम सिंह यादव की एक बार फिर तबीयत बिगड़ गई है | वहीं अब उनका इलाज कराने के लिए उन्हें सोमवार 10 जून की रात गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है| वहां पर अभी उनका इलाज जारी है |
इसे भी पढ़े: सीएम अमरिंदर से चल रहे तनाव के बीच नवजोत सिंह सिद्धू ने राहुल-प्रियंका गाँधी से की मुलाक़ात – लगाई यह गुहार
इससे पहले भी रविवार 9 जून को मुलायम सिंह यादव का स्वास्थ्य अचानक खराब हो गया था | उस दौरान उन्हें लखनऊ के डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था | इसके बाद तबीयत में थोड़ा सुधार होने पर वहां से मुलायम को छुट्टी दे दी गई थी लेकिन मेदांता अस्पताल की तरफ से अभी तक मुलायम सिंह यादव की दूसरी बार के स्वास्थ्य को लेकर कोई खबर नहीं आयी हैं |
जानकारी देते हुए बता दें कि सोमवार 10 जून को ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की थी और उनकी सेहत के बारे में भी पूछा था |
इस दौरान वहां पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के प्रमुख शिवपाल यादव भी उपस्थित थे | बता दें की मुलायम सिंह यादव का स्वास्थ्य हाई शुगर की समस्या से ग्रसित हैं जिसके चलते अचानक उनकी सेहत बिगड़ गई और रविवार 9 जून को लखनऊ के डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया था | इस बात की जानकारी यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानथ ने भी ट्वीट करके दी थी |
इसे भी पढ़े: एक्शन में दिखे मुलायम सिंह यादव बुलाई परिवार की बैठक, शिवपाल की सपा पार्टी में हो सकती है वापसी