Nagaland HSLC HSSLC Result 2019 : नागालैंड बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट जारी, डायरेक्ट लिंक से देखें

Nagaland HSLC HSSLC Result 2019 : आज 2 मई को नागालैंड बोर्ड 10वीं और 12वीं  की परीक्षा के परिणाम घोषित कर देगा | इस परीक्षा का आयोजन 13 अप्रैल से 24 तक  जारी रखा गया था |  वहीं आज  इसका रिजल्ट भी जारी हो गया है | इसके बाद इस परीक्षा में शामिल सभी अभ्यर्थी अपनी मार्कसीट और  पासिंग सर्टिफिकेट 3 से 7 मई तक प्राप्त कर सकते हैं | बोर्ड द्वारा वेबसाइट पर जारी किये गए आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, इसका रिजल्ट 2 मई को दोपहर बाद जारी किया गया |

Advertisement

इसे भी पढ़े: 12th के बाद भी अब कर सकते है बीएड, एनसीटीई ने लगाई इस पर मुहर

यदि 10वीं कक्षा के अभ्यर्थियों को अपने SMS से ही अपना रिजल्ट चेक करना है तो वो  अभ्यर्थी  अपने फोन से NB10<space>roll number टाइप करके 56070 पर भेज दें |  इसके अलावा अतिरिक्त RESULT <space> NBSE10<space>roll number टाइप करके 56750 पर भेजकर भी अभ्यर्थी अपना रिजल्ट देख  सकते हैं। वहीं 12वीं कक्षा के अभ्यर्थी अपना रिजल्ट फ़ोन पर देखने के लिए अपने फोन से NB12 <space> roll number टाइप करके 56070 पर भेज दें |  इसके अलावा वो RESULT <space> NBSE12<space>roll number टाइप करके 56750 पर भेजें दें इससे भी रिजल्ट देखा जा सकता है |

डायरेक्ट लिंक से रिजल्ट यहां देखें => यहां क्लिक करे

वैसे तो  10वीं और 12वीं का रिजल्ट थर्ड पार्टी  वेबसाइट indiraresults.com, examresults.net, exametc.com और knowyourresult.com पर भी जारी किया जाएगा |

इसे भी पढ़े: UP Board Result 2019: 165 स्कूल ऐसे भी जहाँ 10वीं-12वीं के सभी स्टूडेंट हुए फेल

Advertisement