सपा ने जारी की उम्मीदवारों की एक और लिस्ट, पीएम मोदी के खिलाफ इन्हें उतारा चुनावी मैदान में

0
332

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए सभी पार्टियों का अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतारने का सिलसिला अभी भी जारी हैं | इसी तरह अब समाजवादी पार्टी (SP) ने अपने दो उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है | सपा ने उत्तर प्रदेश के वाराणसी और चंदौली से अपने प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतार दिए हैं | समाजवादी पार्टी ने पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी से शालिनी यादव को प्रत्याशी घोषित किया है और वहीं चंदौली से संजय चौहान को टिकट दिया गया है|

Advertisement

इसे भी पढ़े: Lok Sabha Election 2019: आज तीसरे चरण में UP की इन 10 सीटों पर मतदान

जानकारी देते हुए बता दें कि वाराणसी में अंतिम चरण के लिए मतदान 19 मई को होंगे | वाराणसी से बनी उम्मीदवार शालिनी यादव कांग्रेस के पूर्व सांसद और राज्यसभा के पूर्व उपसभापति श्यामलाल यादव की पुत्रवधू हैं.. जो आज 23 अप्रैल को ही कांग्रेस छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हो गई है |

वहीं शालिनी यादव के साथ-साथ अरुण यादव और प्रो. राज यादव भी कांग्रेस पार्टी छोड़कर सपा में शामिल हो गये थे इसके अलावा सपा में कुशीनगर से पीस पार्टी के पूर्व विधायक कासिम अली, मनीष श्रीवास्तव, प्रमोद कुशवाहा संजीत कुशवाहा, भी शामिल हो गये हैं |

ये भी पढ़े: लोकसभा चुनाव 2019 में कौन जीतेगा


Advertisement