नई हुंडई इलैंट्रा भारत में हुई लॉन्च, जानिए इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

0
338

हुंडई मोटर इंडिया ने आज देश की पहली कनेक्टेड और हाई-टेक प्रीमियम सेडान नई 2019 Elantra को भारत में लॉन्च कर दिया है।  इस बेहतरीन कार में कंपनी ने प्रीमियम डिजाइन के साथ हुंडई का ब्लू लिंक फीचर भी शामिल किया है। कंपनी ने इसे चार वेरिएंट्स S, SX, SX AT और SX(O) AT में  भारतीय बाजर में पेश किया है, जिसमें इसकी शुरुआती कीमत 15.89 लाख रुपये रखी गई है, जो कि 20.39 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) तक बेची जाएगी|

Advertisement

इसे भी पढ़े: Renault Kwid facelift नए लुक में हुई लांच, Maruti S-Presso से होगा जबरदस्त मुकाबला

नई 2019 इलैंट्रा में मॉडर्न और बोल्ड एक्सटीरियर मौजूद है। इसके साथ ही इसमें नई फ्रंट ग्रिल, ज्यादा डायनामिक हेडलैंप्स और टेल लैंप्स, कूपे रूफ लाइन और नए फ्रंट बंपर डिजाइन दी गई है। इसके अलावा इसके फ्रंट में नई हेक्सागनल ग्रिल दी गई है इसका रियर डिजाइन भी काफी अलग और प्रीमियम  है। इसके अलावा कंपनी ने LED क्वाड प्रोजेक्टर हेडलैंप्स के साथ LED DRLs दिए हैं।   

इंटीरियर की बात करें तो  इसमें नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ मल्टी-इन्फोर्मेशन डिस्प्ले दी गई है। इसके साथ ही प्रीमियम फीचर्स के तौर पर वायरलेस फोन चार्जर, फ्रंट वेंटिलेटेड सीटें, स्पोर्टी फ्रंट डिजाइन, टिल्ट और टेलिस्कॉपिक स्टीयरिंग व्हील, ऑटो क्रूज कंट्रोल, 10-वे इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, रियर एसी वेंट्स और प्रीमियम एल्यूमीनियम स्कफ प्लेट्स दी गई हैं।

एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के तौर पर कंपनी ने नई 2019 इलैंट्रा में ब्लू लिंक टेक्नोलॉजी  का इस्तेमाल किया है| जो 34 फीचर्स के साथ आती है, और इसमें 10 फीचर्स सिर्फ भारत के लिए जरूरी है|

स्पेसिफिकेशन्स 

यह कार केवल 2.0 लीटर Nu पेट्रोल इंजन में आती है, और यह BS6 मानकों के अनुरूप  है। इसका इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध  कराया जाता  है। इंजन 6,200 rpm पर 152 PS की पावर और 4,000 rpm पर 192 Nm का टॉर्क जनरेट करने का काम करता है।

सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो, इसमें स्टैंडर्ड 6 एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, ISOFIX, सीटबेल्ट रिमाइंडर, रियर पार्किंग सेंसर्स, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक और इम्पेक्ट सेंसिंग ऑटो डोर अनलॉक की सुविधा दी गई है।

ये भी पढ़े: Polarity ने 6 इलेक्ट्रिक बाइक्स से उठाया पर्दा, जानिए इन बाइक्स की कीमत और फीचर्स 

Advertisement