अब पेट्रोल-डीजल पर एक नया सेस लगाएगी सरकार – जानिए इसके बारे में

0
326

तमिलनाडु में पानी की कमी को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा काफी योजनाओं के बारें में विचार-विमर्श किया जा रहा है | इसके अलावा देश में भी राष्ट्रीय स्तर पर जल नीति बनाने पर काम शुरू किया जा सकता हैं अगर ऐसा न किया  गया तो आने वाले समय में जल की कमी के कारण लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है | इसलिए अब सरकार ने बढ़ते जल संकट से निपटने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर योजनाएं बनाने का काम तेजी से जारी कर दिया है। 

Advertisement

इसे भी पढ़े: Budget 2019 : अगले 5 साल में IIT और IIM जैसे खुलेगे 50 नए संस्थान, साथ ही शिक्षा बजट में होंगे बड़े बदलाव

इन योजनाओं के लिए फंड की आवश्यकता पड़ने की वजह से सरकार पेट्रोल और डीजल पर वॉटर सेस  लगाने पर भी विचार कर रही है। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़, इस बारे में पेट्रोलियम मंत्रालय के साथ बातचीत की जा रही है। इस पर सैद्धांतिक तौर पर सहमति प्राप्त हो गई है।

जानकारी देते हुए बता दें कि पेट्रोल-डीजल पर वॉटर सेस लगाने का ऐलान बजट भाषण या फिर उसके बाद भी होने की सम्भवना है। अब सेस 30 पैसे से 50 पैसे प्रति लीटर किया जा सकता है।  यदि पेट्रोल की कीमत में अधिक बढ़ोत्तरी की गई तो भी सेस में कोई परिवर्तन नहीं होगा और यदि दाम कम हुआ तो भी यह कम नहीं होगा। 

इसे भी पढ़े: बैंकों की शिकायत कहां करें | जानिए आरबीआई की वेबसाइट पर ऑनलाइन शिकायत करने का पूरा तरीका

Advertisement