बंगाली अभिनेत्री से सांसद बनी नुसरत जहां अब वेडिंग रिस्पेशन के दिन रथ यात्रा में शामिल होंगी, क्योंकि उन्हें इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस (इस्कॉन) ने 4 जुलाई को कोलकाता में अपनी रथ यात्रा में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है| यह कार्यक्रम उसी आयोजित किया जाएगा, जिस दिन नुसरत की शादी का रिसेप्शन होगा|
इसे भी पढ़े: मिमी और नुसरत के समर्थन में आयी MLA अलका लांबा, कहा- आतंकी-अपराधी के संसद पहुँचने से परेशानी नही
वहीं नुसरत ने मंगलवार 2 जुलाई को आमंत्रण स्वीकार करते हुए ट्वीट किया, “आमंत्रण के लिए धन्यवाद इस्कॉन कोलकाता| इस समावेशी कार्यक्रम के साथ जुड़ने में मुझे खुशी होगी|” इस्कॉन का कहना है कि, नुसरत जहां ‘सामाजिक समरसता’ हासिल करने की दिशा दिखा रही हैं|
अभिनेत्री ने इस्कॉन कोलकाता के प्रवक्ता राधारमण दास के एक संदेश को भी रीट्वीट करते हुए लिखा है, “इस्कॉन कोलकाता रथ यात्रा उस सामाजिक समरसता का एक उदाहरण है, जहां हमारे मुस्लिम भाइयों के द्वारा भी भगवान के रथ बनाए गए हैं| भगवान के कुछ सबसे सुंदर कपड़े भी हमारे मुस्लिम भाइयों द्वारा बनाए गए हैं और वे हमारे कुछ मंदिरों में दशकों से ऐसा कर रहे हैं|”
जहां ने एक वीडियो संदेश भी साझा करते हुए, सभी को इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित किया गया है| युवा सांसद के इस रुख पर धन्यवाद देते हुए दास ने लिखा, “आप वास्तव में आगे का रास्ता दिखा रही हैं| दूसरों के विश्वास का सम्मान करना और उन्हें तवज्जो देना और उनके उत्सवों और समारोहों में भाग लेना उस सामाजिक सद्भाव को प्राप्त करने का एक निश्चित तरीका है|”
इसे भी पढ़े: TMC सांसद एक्ट्रेस Nusrat Jahan ने रियल लाइफ में रचाई शादी, देखें शादी का Video