एक्शन में CM योगी: ओमप्रकाश राजभर कैबिनेट से हुए बर्खास्त, राज्यपाल राम नाईक द्वारा मंजूर कर ली गई सिफारिश

काफी दिनों से बीजेपी के नजरों में खटक रहे बीजेपी के सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर को देश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनकों उनके पद से बर्खास्त कर दिया है। जैसे ही लोकसभा चुनाव के 7वें चरण का मतदान संपन्न हुआ,  वैसे ही योगी ने सबसे पहले ओमप्रकाश को हटाने का काम किया है|

Advertisement

इसे भी पढ़े:  Exit Poll 2019: एग्जिट पोल सर्वे से विपक्ष की एकजुटता की कवायद को लगा बड़ा झटका    

राज्यपाल राम नाईक  द्वारा  सीएम योगी आदित्यनाथ की राजभर को तत्काल प्रभाव से पदमुक्त करने की सिफारिश मंजूर कर ली है। इसके बाद ओमप्रकाश राजभर ने भी इसपर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, वह सीएम के फैसले का स्वागत करते हैं। गरीबों के साथ अन्याय हो रहा है।’

काफी समय से राजभर अपने विवादस्पद बयानों से योगी आदित्यनाथ की सरकार को निशाने पर लिए हुए थे, जिसके कारण योगी सरकार लगातार मुसीबतों  में घिरी हुई थी| इसके बाद सीएम  आदित्यनाथ ने उन्हें पद से हटाने के लिए राज्यपाल की मदद ली। सीएम ऑफिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर सोमवार 20 मई को सुबह ट्वीट किया गया था, ‘योगी आदित्यनाथ ने महामहिम राज्यपाल को पिछड़ा वर्ग कल्याण और दिव्यांग जन कल्याण मंत्री ओमप्रकाश राजभर को मंत्रिमंडल से तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करने की सिफारिश की।’ इसके बाद राज्यपाल ने भी मंजूरी दे दी।

हालांकि इस पर ओमप्रकाश राजभर ने कहा है, ‘मैंने तो पहले ही अपना इस्तीफा दे दिया था, अब उनका जो मन हो वह करें। वह कह रहे थे कि हम उनकी पार्टी से चुनाव लड़ें, ऐसा करने पर तो हमारी पार्टी का अस्तित्व खत्म हो जाता। जिस विचार को लेकर हम आगे बढ़ रहे हैं, वह खत्म हो जाता।’

इसे भी पढ़े: महबूबा मुफ्ती ने Exit Poll पर न्यूज एंकर्स को कहा – जैसे कि कैंडी स्टोर में बच्चों को छोड़ दिया गया है

Advertisement