मोदी सरकार द्वारा जम्मू -कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने पर पाकिस्तान तो पूरा बौखलाया घूम रहा है, साथ ही में अंतर्राष्ट्रीय जगत में भी उसे काफी कुछ झेलना पड़ रहा है। वहीं अब कश्मीर मुद्दे पर बौखलाए पाकिस्तान ने एक बार फिर से नया तरीका अपनाते हुए सतह से सतह पर मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल ‘गजनवी’ का सफलतापूर्वक परीक्षण कर लिया है। वहीं पाकिस्तानी सेना के मीडिया प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने ट्विटर पर लिखा कि, यह मिसाइल 290 किलोमीटर तक अनेक प्रकार के आयुध ले जाने में सक्षम है।’
इसे भी पढ़े: सुप्रीम कोर्ट ने अनुच्छेद 370 हटाने का मामला संविधान पीठ को सौंपा, मोदी सरकार को जारी किया नोटिस
पाक सेना ने जानकारी देते हुए बताया है कि, पाकिस्तान ने सतह से सतह पर मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल गजनवी का सफल नाइट ट्रेनिंग परीक्षण किया है।’पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी और प्रधानमंत्री इमरान खान ने मिसाइल परीक्षण से जुड़ी टीम की सराहना करते हुए देश को बधाई दी है| वहीं इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के महानिदेशक गफूर ने अपने ट्वीट के साथ मिसाइल के परीक्षण का वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है|
पाकिस्तान द्वारा तैयार की गई मिसाइल 290 किलोमीटर की दूरी तय करेगी| पाकिस्तान का ये मध्यम दूरी का बैलेस्टिक मिसाइल है। यह मिसाइल गजनवी या हत्फ-3 मिसाइल के नाम से प्रसिध्द है।
इसे भी पढ़े: SC में अनुच्छेद 370 पर याचिका: CJI ने याचिकाकर्ता को लगाई फटकार, पूछा- ये किस तरह की याचिका है?