Kartarpur Corridor: अब भारत सरकार द्वारा पाकिस्तान से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद पूरी तरह से बौखलाया घूम रहा हैं| पाकिस्तान ने एक बार फिर भारत के खिलाफ करतारपुर कॉरिडोर के बहाने नई चाल चली है| इस बार पाकिस्तान ने पीएम मोदी की जगह पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को करतारपुर कॉरिडोर के उदघाटन समारोह के लिए आमंत्रित किया है।
इसे भी पढ़े: जम्मू कश्मीर पर भारत के फैसले से बौखलाया पाकिस्तान, भारतीय उच्चायुक्त को वापस भेजने का लिया निर्णय
पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि, “पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को करतारपुर कॉरिडोर के उदघाटन पर बुलाएंगे। इसी के साथ कहा कि, “सिंह को न्योता भेजेंगे। बता दें, कि पाकिस्तान सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस समारोह के लिए आमंत्रित नहीं किया है।”
शाह महमूद कुरैशी ने कहा, ”हम पूर्व भारतीय पीएम मनमोहन सिंह को करतारपुर कॉरिडोर के उदघाटन समारोह के लिए निमंत्रण देना चाहते हैं। वह सिख समुदाय का भी प्रतिनिधित्व करते हैं। हम उन्हें औपचारिक निमंत्रण भी भेजेंगे।” करतारपुर कॉरिडोर का उदघाटन 9 नवंबर को किया जाएगा| वहीं पाकिस्तान के न्योते पर कांग्रेस सूत्रों ने कहा कि, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पाकिस्तान का निमंत्रण स्वीकार नहीं करेंगे।”
इसे भी पढ़े: करतारपुर कॉरिडोर को लेकर तनाव के बीच आज होगी भारत- पाक की बैठक