HSSC Jobs: पटवारी भर्ती के लिए जल्द कर दें अप्लाई, मासिक वेतन होगा 60 हजार रुपये से ज्यादा

0
527

Haryana HSSC Patwari भर्ती 2021 के लिए आवेदन जारी कर दिया गया है, इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 22 मार्च, 2021 तक या उससे पहले आवेदन ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। पटवारी पद के लिए कुल 2385 रिक्तियां हैं।

Advertisement

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (Haryana Staff Selection Commissio या HSSC) ने नहर पटवारी (8/2019), पटवारी (9/2019) और ग्राम सचिव (7/2019) पद के हेतु ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। इसमें इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 22 मार्च, 2021 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

परीक्षा का चयन नोटिफिकेशन के मुताबिक, उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा देना होगा। हरियाणा पटवारी भर्ती से सम्बंधित जानकारी जैसे वैकेंसी डीटेल्स, शैक्षणित योग्यता, एप्लीकेशन फीस और सैलरी तक ऑनलाइन अप्लाई करने के लिंक के साथ नीचे दिया गया है |

इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा अब Whatsapp

भर्ती डीटेल्स

सिंचाई और जल संसाधन विभाग, हरियाणा में नहर पटवारी के लिए कुल पद 1100.
भूमि रिकॉर्ड विभाग, हरियाणा, पंचकुला में पटवारी के लिए कुल पद 588.
विकास और पंचायत विभाग, हरियाणा में ग्राम सचिव के लिए कुल पद 697.
कुल रिक्ति पदों की संख्या – 2385.

HSSC पटवारी भर्ती 2021 में कौन कर सकता है आवेदन


पटवारी पद हेतु – किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएटशन की डिग्री होनी आवश्यक है ।
नहर पटवारी पद हेतु – स्नातक या इसके समकक्ष परीक्षा पास होना आवश्यक है।
ग्राम सचिव पद हेतु – ग्रेजुएट उम्मीदवार ही इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।

‘राम सेतु’ फिल्म के शरुवात करने अक्षय हुए अयोध्या रवाना

HSSC पटवारी भर्ती 2021 हेतु आयु सीमा

नहर पटवारी पद के हेतु आयु कम से कम 18 वर्ष और 42 वर्ष तक के उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं। जबकि ग्राम सचिव और पटवारी पद के हेतु आयु 17 वर्ष से 42 वर्ष तक के उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते है |

HSSC पटवारी भर्ती 2021 हेतु आवेदन शुल्क

जनरल (पुरुष / महिला) के लिए – 100 रुपये
जनरल (हरियाणा की महिला) के लिए – 50 रुपये
हरियाणा के अनुसूचित जाति / बीसी / ईबीपीजी उम्मीदवार (पुरुष) के लिए – 25 रुपये
एससी / बीसी / हरियाणा के ईबीपीजी उम्मीदवार (महिला) के लिए – 13 रुपये

Babita Phogat Sister Suicide

Advertisement