पीटर मुखर्जी-इंद्राणी का हुआ तलाक, मुंबई की अदालत ने शादी का तलाक किया मंजूर

0
468

पूर्व मीडिया कारोबारी पीटर मुखर्जी और उनसे अलग रह रही पत्नी इंद्राणी मुखर्जी के तलाक पर एक परिवार अदालत ने अपनी मंजूरी दे दी है| जानकारी देते हुए बता दें कि, पीटर और इंद्राणी दोनों ही शीना बोरा हत्याकांड में मुकदमे में उलझे पड़े हुए हैं| वही, इंद्राणी की वकील ने बताया कि तलाक आपसी सहमति से लिया गया और अदालत संतुष्ट थी, कि यह 17 साल पुराने विवाह संबंध के विच्छेद का उचित मामला है| अभी एक साल पहले ही सितंबर में इस दंपति ने परस्पर सहमति से तलाक के लिये उपनगरीय बांद्रा के परिवार अदालत में याचिका दायर की थी|

Advertisement

इसे भी पढ़े: इंद्राणी मुखर्जी का सरकारी गवाह बनने से बढ़ी चिदंबरम की मुश्किलें, जानिए क्या है पूरा मामला

इंद्राणी ने पीटर को तलाक का नोटिस भेजते समय दलील दी थी कि, उनका विवाह टूट गया है और उनमें सुलह की कोई गुंजाइश नहीं है| इंद्राणी (47) और पीटर (65) ने 2002 में विवाह किया था| इंद्राणी की वकील एडिथ डे ने कहा, अंतत: उनका तलाक हो गया, अदालत ने सहमति की शर्तों के अनुपालन के लिये सभी दस्तावेज देखे और इस बात के लिये संतुष्ट होने के बाद कि यह तलाक का उचित मामला है, उन्हें अलग होने की इजाजत दे दी|

उन्होंने कहा, यह परस्पर सहमति से हुआ तलाक है, जिसमें दोनों ने कार्यवाही के दौरान सहयोग किया| इन दोनों लोगों को 2015 में न्यायिक हिरासत में ले लिया गया हैं| जहां इंद्राणी को भायखला महिला जेल में तथा पीटर को मध्य मुंबई के आर्थर रोड जेल में बंद किया गया है| 

इसे भी पढ़े: पी. चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति को राहत, एयरसेल मैक्सिस केस में अग्रिम जमानत

Advertisement