तेज प्रताप यादव उतरे राहुल गांधी के समर्थन में, कहा – देश को आपके जैसे युवा की जरूरत है

0
329

लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित हो जाने के बाद एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी जीत हासिल करने में कामयाब हो गई है| वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस को हार नसीब हुई है, जिसके चलते अब राहुल गांधी इस बड़ी हार के कारण कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने का मन बना लिया हैं|

Advertisement

इस प्रकरण पर बिहार के पूर्व मंत्री व राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेज प्रताप यादव ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट किया है, जिसमें उनका कहना है, कि राहुल गांधी का समर्थन करता हूं और देश को आपके जैसे युवा नेतृत्व की जरूरत है|

इसे भी पढ़े: कांग्रेस में कई बड़े नेता भेज चुके हैं अपना इस्तीफा, जानिए किन किन लोगो ने इस्तीफा भेजा

राजद नेता तेजस्वी यादव के बड़े भाई तेज प्रताप यादव ने ट्वीट करते हुए कहा, ”कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जी का मैं समर्थन करता हूं| उन्हें पार्टी अध्यक्ष पद पर बने रहते हुए सामने आए हुए चुनौतियों का सामना करना चाहिए| देश को आपके जैसे युवा नेतृत्व की जरूरत है|” इस ट्वीट के साथ तेज प्रताप ने ‘आई सपोर्ट राहुल गांधी’ हैशटैग का इस्तेमाल किया है | तेज प्रताप यादव लोकसभा चुनाव में नहीं खड़े हुए लेकिन चुनाव प्रचार में राहुल गांधी के साथ खड़े रहें हैं|

बता दें, बिहार में राजद की करारी हार के बाद पूरी पार्टी सकते में है| बिहार में कांग्रेस-राजद-आरएलएसपी-हम और वीआईपी ने महागठबंधन बनाकर चुनाव लड़ा था, जिसमें बिहार की 40 में 39 सीटों पर BJP-JDU-LJP गठबंधन का कब्जा रहा वहीं, महागठंधन के हिस्से एक सीट ही आई|

इसे भी पढ़े: पाक PM इमरान खान ने फोन पर प्रधानमंत्री मोदी से क्या इच्छा जताई

Advertisement