‘पीएम नरेंद्र मोदी’ फिल्म के गुजरात दंगों वाले वीडियो पर विवेक ओबराय ने लिखा- ‘माफी गुनहगार मांगता है और कानून सबूत’

जानकारी देते हुए बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फ़िल्म बायोपिक बहुत जल्द 5 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है| वहीं ‘पीएम नरेंद्र मोदी का किरदार निभा रहें विवेक विवेक ओबेरॉय ने फिल्म का एक वीडियो शेयर किया है | आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि विवेक गोधरा दंगों को लेकर एक पत्रकार के सवालों के जबाव कितनी आसानी पूर्वक दे रहे हैं | इस वीडियो में गुजरात दंगों वाला सीन दिखाया गया है |’

Advertisement

इसे भी पढ़े: जंगली मूवी का पूरा रिव्यू पढ़े यहाँ : शानदार है फिल्म

विवेक ओबेरॉय ने इस वीडियो को शेयर करने के साथ –साथ लिखा है कि ‘माफी गुनहगार मांगता है और कानून सबूत’ यह फ़िल्म तमिल और तेलुगू भाषा में भी रिलीज होगी | इससे पहले इस फ़िल्म के निर्माता संदीप सिंह ने बताया था कि यह फ़िल्म पहले 12 अप्रैल को रिलीज होनी थी लेकिन फिल्म को जल्द रिलीज करने की मांग की वजह से इसे अब 5 अप्रैल को रिलीज करने का फैसला किया गया | इस फ़िल्म में आपको ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ में शुरुआत से लेकर भारत के प्रधानमंत्री बनने तक के नरेंद्र मोदी के सफर को दिखाया जाएगा |

इस फिल्म के निर्माता और क्रिएटिव डायरेक्टर संदीप सिंह हैं वहीं इस फ़िल्म में आपको विवेक ओबरॉय के साथ-साथ दर्शन कुमार, बोमन ईरानी, मनोज जोशी, जरीना वहाब और राजेंद्र गुप्ता भी नजर आयेंगे |

इसे भी पढ़े: द लीस्ट ऑफ दीज: द ग्राहम स्टेंस स्टोरी का मूवी रिव्यू पढ़ लें तब जाये मूवी देखने

Advertisement