अरुण जेटली ने महांगठबंधन को लिया निशाने पर, कहा – ‘पॉलिटिकल सर्कस है महागठबंधन’

जानकारी देते हुए बता दें कि एक बार फिर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने ब्लॉग लिखकर महांगठबंधन पर निशाना साधते हुए लिखा है कि पिछले कुछ महीनों से देश महागठबंधन की बातें सुनकर ऊब चुका है। इसी के साथ कहा कि पीएम मोदी का देश भर में काम और बीजेपी की जमीन पर पकड़ इतनी मजबूत है कि कोई एक पार्टी के तौर पर इससे नहीं जीत सकती है। आगे कहा कि भारत के लोग अपने नेताओं को उनके नाम से जज करते हैं, ना कि उनकी पारम्परिक पसंद के आधार पर। 

Advertisement
Arun Jaitley ಅವರಿಂದ ಈ ದಿನದಂದು ಪೋಸ್ಟ್ ಮಾಡಲಾಗಿದೆ ಶುಕ್ರವಾರ, ಮಾರ್ಚ್ 29, 2019

इसे भी पढ़े: पीयूष गोयल को दी गई वित्त मंत्रालय की अतिरिक्त जिम्मेदारी – पढ़े वजह

इसी के साथ जेटली ने लिखा, ‘देश की सामाजिक-आर्थिक प्रोफाइल अब बदल चुकी है। अब लोग अपने नेताओं को उनके काम और क्षमता के आधार पर जज करते हैं कि न कि उनकी पारंपरिक पसंद के आधार पर।’ इसे के साथ  कहा, ‘हमसे ‘विपक्षियों के गठबंधन’ की बात कही गई है क्योंकि देश को बचाना है।, हमसे एक कॉमन मिनिमम एजेंडा प्रोग्राम का वादा किया गया है। इस गठबंधन में हर नेता पीएम पद का दावेदार है और गठबंधन का सूत्रधार बनना चाहता है। नियमित तौर पर ये नेता अपने राज्य में एक शो का आयोजन करते हैं और बाकी नेता गाड़ी में आमंत्रित किए जाते हैं।’ 

इसके अलावा वित्त मंत्री एक विश्लेषण करते हुए लिखा कि, ‘अब इस मौके पर पहले दो चरणों के मतदान का नामांकन हो चुका है और तीसरे की तैयारी चल रही है, हमें स्थिति का विश्लेषण करना चाहिए।’  

इसे भी पढ़े: राहुल गांधी ने BJP के ‘मैं भी चौकीदार हूं’ अभियान पर साधा निशाना, कहा – मोदी जी, हर भारतीय कह रहा है ‘चौकीदार चोर है’

Advertisement