मतदाता के दोनों हाथों में उंगलियां न होने पर कहां लगाई जाएगी स्याही ?

0
850

चुनाव में मतदान करने वाले व्यक्तियों की बायीं हाथ की तर्जनी की उंगली में एक अलग तरह की स्याही लगाई जाती  है। तर्जनी उंगली पर एक ब्रश के माध्यम से नाखून के ऊपर से पहली गांठ तक अमिट स्याही लगाई जाती है | लेकिन यदि मतदाता के दोनों हाथों में उंगलियां नहीं हैं तो उसके कहां स्याही लगाई जायेगी |   

Advertisement

इसे भी पढ़े: राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) के मसौदे में नाम न होने पर भी, कर सकेंगे मतदान – पढ़े कैसे

बता दें कि यदि मतदान करने वाले व्यक्ति के बाएं हाथ की तर्जनी उंगली नहीं है तो ऐसे में उस व्यक्ति के बाएं हाथ की किसी भी उंगली पर स्याही लगाई जा सकती है। वहीं अगर उसके बाएं हाथ पर एक भी उंगली नहीं है तो इसके बाद उस व्यक्ति के दाएं हाथ की तर्जनी पर मतदान करने के लिए स्याही लगाई जायेगी। 

इसके अतिरिक्त यदि मतदाता के दाएं हाथ में भी उंगलियां नहीं हैं तो उस व्यक्ति के दाएं हाथ के किसी भी उंगली में स्याही लगाई जा सकती है। वहीं अगर दोनों हाथों में एक भी उंगली नहीं हैं तो उसके दोनों हाथ के किसी हिस्से पर भी स्याही लगाई जा सकती है। अगर मतदाता के हाथ ही नहीं है तो उसके पैर के अंगूठे में स्याही का इस्तेमाल किया जा सकता है |

इसे भी पढ़े:  बज ही गया लोकसभा चुनाव का बिगुल, 7 चरणों में होगा मतदान, 23 मई को आएंगे नतीजे

Advertisement