पॉर्श ने नई Macan Facelift को भारत में किया लॉन्च, जानिए इसकी कीमत और फीचर्स

0
643

भारतीय बाजार में एक और बेहतरीन कार लॉन्च की गई है| जर्मनी की मशहूर लग्जरी कार निर्माता कंपनी Porsche ने अपनी बेहतरीन कार 2019 Porsche Macan Facelift बाजर में उतार दिया है। इस कार बहुत ही शानदार लुक और हाइटेक फीचर्स से लैस किया गया है| इसके अलावा यह दो वेरिएंट Macan और Macan S में उपलब्ध होगी। आप भी जानिये इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में –

Advertisement

इसे भी पढ़े: ये है भारत की पहली फुली इलेक्ट्रिक SUV, एक चार्ज में चलती है 452km

फीचर्स 

इस बेहतरीन कार में  दो इंजन वेरिएंट में दिए गए है। इसमें 2.0 लीटर का इंजन दिया गया है, जो  248 पीएस की पावर और 370 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करने का काम करेगा| 7 स्पीड ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन से लैस यह कार 6.7 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड  तक चलने में समर्थ है, और इसकी अधिकतम रफ्तार 229 किमी प्रति घंटे है। वहीं दावा किया जा रहा है कि, यह कार 12.34 किमी प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है।

Macan S में 3.0 लीटर का ट्वीन टर्बो वी6 इंजन ग्राहकों को उपलब्ध कराया गया है, जो  354 पीएस की पावर और 480 न्यूटनम मीटर का टॉर्क जनरेट करेगा| इसके अलावा यह कार 5.3 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड चल सकती है और अधिकतम रफ्तार 254 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ने में सक्षम है।वहीं, दावा किया जा रहा है कि यह कार 11.23 किमी प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है।

कार की कीमत

Porsche Macan की एक्स शोरूम कीमत 69.98 लाख रुपये तय की गई है और Macan S वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 85.03 लाख रुपये के साथ लॉन्च की गई है|

इसे भी पढ़े: Hyundai Kona इलेक्ट्रिक में तेज धमाके के साथ लगी आग, गैराज में खड़ी गाड़ी में हुआ हादसा

Advertisement