आज 29 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस मनाया जाता है| वहीं आज इसी मौके पर देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक नए अंदाज में दिखाई देने वाले हैं| बता दें कि, पीएम नरेंद्र मोदी डिस्कवरी के बेहद चर्चित कार्यक्रम ‘Man vs Wild’ के एक एपिसोड में बेयर ग्रिल्स के साथ कुछ एडवेंचर करते हुए दिखाई देंगे| सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो भी शेयर किया हैं| इस वीडियो में आप देख सकते हैं, कि प्रधानमंत्री घने जंगल में इस सफर पर निकल चुके हैं|
इसे भी पढ़े: पीएम मोदी ने अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस के मौके पर बाघों की संख्या पर जारी की रिपोर्ट, जानिए देश में कुल कितने टाईगर है
Man vs Wild के एंकर बेयर ग्रिल्स ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस कार्यक्रम का एक टीजर जारी करते हुए लिखा कि, दुनिया के 180 देशों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक अनदेखा अंदाज देखने को मिलेगा|जिसमें वह मेरे साथ भारत के जंगली इलाके में चलेंगे, इस दौरान पशु संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण के मुद्दों पर बात भी करेंगे|
12 अगस्त को रात नौ बजे इस एपिसोड को प्रसारित कर दिया जाएगा| जारी किये गये 45 सेंकड के इस वीडियो में प्रधानमंत्री बेयर ग्रिल्स का स्वागत करते हुए दिखाई दे रहे हैं| इसमें PM मोदी बेयर से कहते हैं कि, आपके लिए मैं इसको (बंबू) को अपने साथ रखूंगा|’
जिसके जवाब में बेयर ग्रिल्स कहते हैं, कि आप (PM मोदी) भारत में सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति हैं, इसलिए आपको सुरक्षित रखना मेरा काम है| बता दें कि ‘Man vs Wild’के कार्यक्रम में पर्यारवण और जानवरों के बारे में दी जाने वाली जानकारी को लेकर यह मशहूर है| इस कार्यक्रम में पहले भी दुनिया की कई बड़ी हस्तियां शामिल हो चुकी हैं और इस बार प्रधामंत्री भी शामिल होंगे|
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, भारत में हरे-भरे जंगल, विविध वन्यजीव, खूबसूरत पहाड़ और शक्तिशाली नदियां मिलती हैं| इस कार्यक्रम को देखकर भारत के कई क्षेत्रों का दौरा करने और पर्यावरण संरक्षण के बारे में सोच सकते हैं|
इसे भी पढ़े: पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम जी की पुण्यतिथि आज, जानिए उनके बारे में रोचक बाते