राष्ट्रपति शिक्षक दिवस पर 46 शिक्षकों को ‘नेशनल टीचर अवार्ड’ से करेंगे सम्मानित

0
532

5 सितंबर को पूरे देश में टीचर्स डे मनाया जाता है| वहीं अब कल इसी ख़ास मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 46 शिक्षकों को नेशनल टीचर अवार्ड से सम्मानित करेंगे| हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के मौके पर राष्ट्रीय पुरस्कार विज्ञान भवन में दिया जाता है| जानकारी देते हुए बता दें कि, मानव संसाधन विकास मंत्रालय (MHRD) ने राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित  किये जाने वाले शिक्षकों की सूची जारी कर दी है|  मंत्रालय ने 6 मई से 25 जून, 2019 तक पुरस्कार के लिए नामांकन लाने के लिए कहा था|

Advertisement

इसे भी पढ़े: शिक्षक दिवस पर अपने टीचर्स को इन Whatsapp, Facebook मैसेज भेजकर करें Wish

कल राष्ट्रपति द्वारा शिक्षकों को पुरस्कार देने जाने के लिए तीन अलग-अलग स्तरों पर चुन लिया गया है|जिला चयन समिति द्वारा उम्मीदवारों का चुनाव का किया जाता है| इसके बाद  जिला समिति द्वारा चुने गए उम्मीदवारों के नाम एक राज्य चयन समिति के पास भेज दिए जाते हैं, जो स्वतंत्र राष्ट्रीय ज्यूरी को अपनी सिफारिशें भेजने का काम करती है|

बता दें, शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार देने की योजना की शुरुआत 1958 में हुई थी| इसके साथ ही हर साल 5 सिंतबर को पूर्व राष्ट्रपति एवं शिक्षाविद डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन भी मनाया जाता है, ये एक महान शिक्षक थे|

इसे भी पढ़े: जानिए आखिर 5 सितंबर को ही क्यों मनाया जाता है शिक्षक दिवस

Advertisement