ब्रेकिंग न्यूज़ : ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स भी कोरोना वायरस की चपेट में, हाल में पाए गए कोविड- 19 पॉजिटिव

ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स (Prince Charles) नॉवेल कोरोना वायरस से ग्रसित मिले हैं | क्लैरेंस हाउस की बयान से यह बात सिद्ध हो गया है | साथ ही यह बताया गया है कि 71 साल के चार्ल्स का का कोविड-19 (COVID-19) का इलाज हो रहा है | BBC की रिपोर्ट के मुताविक, शाही पैलेस के प्रवक्ता ने बताया है कि प्रिंस चार्ल्स में नॉवेल कोरोना वायरस के शुरुआती प्रकोप देखने को मिले हैं | हालांकि अब उनका स्वास्थ्य बेहतर बताया जा रहा  है | आप को बता दें कि विश्व के कई देशों में नॉवेल कोरोना वायरस फ़ैल गया है | ब्रिटेन में नॉवेल कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 400 और लगभग 8 हजार से ज्यादा व्यक्ति  इससे ग्रसित पाए गए हैं |

Advertisement

लॉकडाउन क्या होता है, आखिर क्यों किया जाता है – जाने सब कुछ यहाँ

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के माध्यम से  नॉवेल कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश में तीन सप्ताह के लॉकडाउन (तालाबंद) के एलान पर सवाल कर रहे हैं, क्योंकि भूमिगत ट्रेनों में मुख्य समय में मंगलवार को अधिक भीड़ देखने को मिली | लोग द्वारा सीमित सेवा का संचालन किया जा रहा है | जॉनसन ने सोमवार मिनमम तीन सप्ताह के लिए लोगों के आवागमन को रोकने के लिए सख्त आदेश किए थे | जॉनसन ने टेलिविज़न पर देश को संबोधित करते हुए कहा, ‘आपको घर पर रहना आवश्यक है |’ उन्होंने साथ ही पुलिस को आदेश पारित करने के लिए सख्त आदेश दिए हैं |

केंद्र ने राज्यों से कहा, कड़ाई से लागू करें लॉकडाउन साथ ही उल्लंघन पर करें

Advertisement