पूरे देश के लॉकडाउन के चलते नवरात्रि में पहली बार बंद हुए हिमाचल प्रदेश के सभी मंदिर

0
407

बीते कुछ दशकों में ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा है कि हिमाचल प्रदेश के सभी मुख्य हिंदू तीर्थस्थानों के द्वार नौ दिवसीय चैत्र नवरात्रि के शुरुआत के दिन ही बंद मिले | आज से यानि बुधवार से ही चैत्र नवरात्रि का आरम्भ हो गया है | नॉवेल कोरोनो वायरस महामारी को देखते हुए संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए राज्य सरकार द्वारा कर्फ्यू लगाने की वजह से सभी मंदिर के दरवाजे बंद मिले | ब्रजेश्वरी देवी मंदिर के एक आधिकारिक पुजारी ने कहा, “मंदिर को जनता के लिए बंद कर दिया गया है, लेकिन चैत्र नवरात्रि के समय सभी अनुष्ठान सामान्य तौर से होती रहेंगी |”

Advertisement

यूपी सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को जारी किए अतिरिक्त 50 करोड़

उत्तर भारत के मशहूर मंदिरों में से एक कांगड़ा शहर में ब्रजेश्वरी देवी मंदिर है, जो 52 शक्ति पीठों में से एक है, यहां पर साधारण तौर पर चैत्र नवरात्रि समारोह के उपरांत पंजाब (Punjab), हरियाणा (Haryana), उत्तराखंड (Uttarakhand), दिल्ली (Delhi) और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हजारों श्रद्धालु इस चैत्र नवरात्रि समारोह को देखने आते हैं|

लॉकडाउन क्या होता है, आखिर क्यों किया जाता है – जाने सब कुछ यहाँ

इसी प्रकार अन्य प्रसिद्ध तीर्थस्थानों जैसे उना में स्थित चिंतपुरनी मंदिर, हमीरपुर में बाबा बालक नाथ, बिलासपुर में नैना देवी मंदिर, कांगड़ा में ज्वालाजी और चामुंडा देवी और शिमला जनपद में भीमाकाली और हटेश्वरी में भी कोई श्रद्धालु देखने को नहीं मिलें |

केंद्र ने राज्यों से कहा, कड़ाई से लागू करें लॉकडाउन साथ ही उल्लंघन पर करें

Advertisement