सोनभद्र नरसंहार मामले में प्रियंका गांधी ने किया ट्वीट, कहा – ‘उभ्भा के निवासी अभी भी दहशत में जी रहे हैं|’

मंगलवार 13 अगस्त को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा उत्तर प्रदेश के सोनभद्र स्थित उम्भा गांव मृतकों के परिवार वालों से मिलनें पहुँची| प्रियंका ने वहां पर 10 गोंड आदिवासियों के परिजन से मुलाकात की| ये उन लोगों के परिवार हैं, जो पिछले महीने 17 जुलाई को जमीन के विवाद को लेकर हुई गोलीबारी में मार दिए गए थे| इसके बाद प्रियंका उम्भा गांव से दूसरे दिन बुधवार 14 अगस्त को वापसी की और उन्होंने बुधवार को ही आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर दो ट्वीट भी किये| 

Advertisement

इसे भी पढ़े: जम्मू कश्मीर मामले में राहुल गांधी ने सत्यपाल मलिक को किया ट्वीट, कहा – प्रिय ‘मालिक जी’, मैं कब आ सकता हूं?

प्रियंका गांधी ने ट्विटर ट्वीट करते हुए लिखा, ”सोनभद्र में उभ्भा गांव के आदिवासी बहनों-भाइयों से बात करके यह स्पष्ट हुआ कि- 

1. उन्हें अपनी जमीन का मालिकाना हक जब तक नहीं मिलेगा तब तक वह असुरक्षित रहेंगे और उन्हें प्रताड़ित किया जाएगा|

2. आरोपी प्रधान द्वारा गांव की महिलाओं और पुरुषों पर दर्ज कराए मुकदमें और उन पर प्रशासन द्वारा लगाया गया गुंडा ऐक्ट रद्द किया जाना चाहिए|

3. अभी तक गांव में पुलिस चौकी नहीं लगी, उभ्भा के निवासी अभी भी दहशत में जी रहे हैं|

इससे पहले उन्होंने मंगलवार 13 अगस्त को ट्वीट करते हुए कहा ”चुनार के किले पर मुझसे मिलने आये उम्भा गांव के पीड़ित परिवारों के सदस्यों से मैंने वादा किया था, कि मैं उनके गांव आऊंगी| आज मैं उम्भा गांव के बहनों-भाइयों और बच्चों से मिलने, उनका हालचाल सुनने-देखने, उनका संघर्ष साझा करने सोनभद्र जा रही हूं |”

इसे भी पढ़े:विंग कमांडर अभिनंदन को स्वतंत्रता दिवस पर वीर चक्र से किया जाएगा सम्मानित

Advertisement