केंद्रीय कर्मचारियों के प्रमोशन का रास्‍ता साफ, वेतन और भत्ते में 6000 रु का होगा इजाफा

केंद्र सरकार ने डाक विभाग में कार्यरत अफसरों के प्रमोशन अर्थात पदोन्नति का रास्‍ता साफ कर दिया है| उन्‍हें यह प्रमोशन मॉडीफाइड एर्श्‍योड कॅरियर प्रोग्रेशन स्‍कीम (MACPS) के अंतर्गत मिलेगा| इस दायरे में 1 जनवरी 2016 के पहले 4800 ग्रेड पे वाले इंस्‍पेक्‍टर/असिस्‍टेंट सुप्रींटेंडेंट आएंगे| प्रमोशन होनें के बाद उनके वेतन में लगभग 6 हजार रुपए तक बढ़ोतरी होगी|

Advertisement

ये भी पढ़े: जीएसटी रिटर्न फाइल करने की अंतिम तारीख बढ़ी, जानिए क्या है नई डेट

एजी ऑफिस, प्रयागराज के पूर्व महासचिव एचएस तिवारी ने बताया, कि सरकार ने एक स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा, कि इन अधिकारियों को पदोन्नति मिलनी चाहिए, हालांकि अंतिम आदेश अभी तक जारी नहीं किया गया है| सातवें वेतन आयोग के अंतर्गत 4800 रुपये ग्रेड पे वाले अधिकारियों का मूल वेतन पदोन्नति के बाद प्रति माह 56100 रुपये तक बढ़ाया जाएगा, साथ ही उनके महंगाई भत्ते (डीए) और यात्रा भत्ते (टीए) में भी वृद्धि होगी|   

महासचिव एचएस तिवारी ने कहा कि 10, 20 और 30 साल के निशान पर, कर्मचारियों को स्वचालित रूप से पदोन्नति मिलने की संभावना थी| पहले एक एश्योर्ड करियर प्रोग्रेसिव (एसीपी) स्कीम थी, लेकिन सातवें वेतन आयोग को लागू करने के साथ इसे संशोधित एश्योर्ड करियर प्रोग्रेसिव स्कीम (एमएसीपीएस) में संशोधित कर दिया गया है|

ये भी पढ़े: GST System को बनाया जा रहा और मजबूत नहीं हो सकेगी GST चोरी – जानिए कैसे

Advertisement