Home Politics राहुल गांधी के ‘मसूद अजहर जी’ बयान पर मचा सियासी घमासान, भाजपा...

राहुल गांधी के ‘मसूद अजहर जी’ बयान पर मचा सियासी घमासान, भाजपा ने कसा तंज

0
316

जानकारी देते हुए बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले को अंजाम देने वाले आतंकी संगठन जैश-ए-मुहम्मद के मुखिया का नाम मसूद अजहर हैं जिसे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में ‘मसूद अजहर जी’ बोल दिया है | राहुल गांधी के इस बयान पर सियासी घमासान मचा हुआ  है। सभी विरोधी पार्टियां अब इस मुद्दे को लोकसभा चुनाव में एक दमदार मुद्दा बनाने में लगी है |  

राहुल इंडोर स्टेडियम में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अपने एक बयान में भाजपा और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को निशाने पर लेते हुए  पुलवामा आतंकी हमले का जिक्र कर रहे थे | इसी बीच उन्होंने अपने बयान में ही ‘जैश-ए-मुहम्मद’ के मुखिया को ‘मसूद अजहर जी’ बोल दिया, जिसके बाद से विपक्ष ने राहुल गाँधी को निशाने पर ले लिया |

इसे भी पढ़े: पीएम मोदी, राहुल गांधी के गढ़ अमेठी से यूपी फतह की करेंगे शुरुवात

इसी का फायदा उठाते हुए राहुल के इस बयान को भाजपा के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पोस्ट भी किया गया है। इसमें लिखा गया है कि, ‘ देश के 44 वीर जवानों की शहादत के लिए जिम्मेदार आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना के लिए राहुल गांधी के मन में इतना सम्मान’!

इसके बाद राहुल गांधी के इस की बयान की आलोचना शुरु हो गई है। वहीं केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने भी राहुल पर निशाना साधते हुए ट्वीट कर लिखा कि, ‘ कम ऑन “राहुल गांधी जी”! पहले ये लोग दिग्विजय सिंह के पसंद थे, जिन्हें वे “ओसामा जी” और “हाफिज सईद साहब” कहते थे। अब आप “मसूद अजहर जी ” कह रहे हैं। कांग्रेस को क्या हो गया है?

इसे भी पढ़े: क्या “2019” लोकसभा चुनावों में राहुल गांधी PM पद के लिए उम्मीदवार है?